Vasundhara Raje Gulab Chand Kataria Meeting: राजस्थान में विधानसभा चुनाव कुछ ही हफ्तों में होने जा रहे हैं. ऐसे में कई दिग्गज नेताओं की मुलाकात सामने आ रही है. लेकिन उदयपुर में कुछ ऐसा हुआ कि राजस्थान की राजनीति का पारा चढ़ गया. हर तरफ चर्चाएं होने लगी. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अचानक असम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया के घर पहुंची और उनसे मुलाकात. 40 मिनट से ज्यादा की इस मुलाकात ने कई सियासी चर्चाएं छेड़ दी है. इस मुलाकात पर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने भी प्रतिक्रिया दी है.


जेपी नड्डा की उदयपुर में बैठक के एक दिन पहले मुलाकात
दरअसल मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सुबह उदयपुर एयरपोर्ट पर उतरी, जहा स्वागत करने के लिए कोई पार्टी पदाधिकारी मौजूद नहीं था, क्योंकि पार्टी स्तर पर आगमन की कोई सूचना नहीं थी. वसुंधरा राजे बांसवाड़ा स्थिति त्रिपुरा सुंदरी मंदिर जा रही थी कि अचानक असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया के घर पहुंची. उदयपुर में आने और यहां भी राज्यपाल कटारिया के घर जाकर उनसे मिलने की सूचना ने सभी को चौका दिया. 


40 मिनट से ज्यादा वसुंधरा राजे और गुलाब चंद कटारिया के बीच बात हुई और फिर वहां से त्रिपुरा सुंदरी मंदिर के लिए रवाना हुई. वहां पहुंच मां त्रिपुरा सुंदरी की पूजा की. बड़ी बात यह है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उदयपुर ने आज संभाग के पदाधिकारियों की बैठक लेने वाले हैं. ऐसे में वसुंधरा और राज्यपाल कटारिया की मुलाकात ने चर्चाएं शुरू कर दी है.


सीपी जोशी मुलाकात पर दी प्रतिक्रिया
भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी से जब मीडिया ने वसुंधरा और राज्यपाल कटारिया की मुलाकात के बारे ने पूछा तो उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि मुलाकात पहले भी कई बार हुई है. राज्यपाल कटारिया हमारे वरिष्ठ नेता है, वसुंधरा राजे हमारी पूर्व मुख्यमंत्री है और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष है पार्टी की. पहले भी हुई है अच्छा है मुलाकात, मैं भी उनसे मिलकर आया हूं. बयान पर कहा सकते हैं कि सीपी जोशी ने मुलाकात को ओपचारिक बताया है. हालांकि, पूरे प्रदेश में टिकट को लेकर चर्चाओं में बनी उदयपुर शहर सीट की एक बार फिर चर्चाएं तेज हो गई है.


यह भी पढ़ें: ABP C Voter Survey: अशोक गहलोत- सचिन पायलट की लड़ाई से कांग्रेस को कितना नुकसान? चुनाव से पहले जनता की राय ने किया हैरान