Rajasthan Politics: वसुंधरा राजे ने कन्हैयालाल हत्याकांड पर सीएम गहलोत को घेरा, पूछे ये 6 सवाल
Udaipur: गृहमंत्री शाह की जनसभा हुई. इसमें कन्हैयालाल हत्याकांड का मुद्दा उठा. वहीं अमित शाह के संबोधन के बाद सीएम गहलोत ने उनपर पलटवार किया. इन सबके बीच वसुंधरा राजे ने भी सीएम गहलोत पर सवाल खड़े किए.
Vasundhara Raje Target CM Ashok Gehlot: उदयपुर (Udaipur) में शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की जनसभा हुई. इस जनसभा के बाद सियासत गर्मा गई. क्योंकि इसमें कन्हैयालाल निर्मम हत्याकांड (Kanhaiyalal Murder Case) का मुद्दा उठा. एक साल बाद भी इस हत्याकांड की गूंज ऐसी उठी की हर तरफ चर्चाएं इसकी होने लगी. नेताओं में आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति शुरू हो गई.
अमित शाह के सभा में संबोधन के बाद सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने गृहमंत्री पर निशाना साधा और उनकी बातों की झूठा बताया. वहीं पूर्व सीएम वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) ने ट्वीट कर कन्हैयालाल हत्याकांड पर सीएम गहलोत पर 6 सवाल दाग दिए. गृहमंत्री अमित शाह ने जनसभा में संबोधित करते हुए कन्हैयालाल हत्याकांड पर कहा "सीएम गहलोत मुझे कहते हैं. कन्हैयालाल हत्याकांड में आपने क्या किया. आपको पहले शर्म आनी चाहिए."
गृहमंत्री ने सीएम गहलोत को घेरा
गृहमंत्री ने कहा "कन्हैयालाल को सुरक्षा किसने नहीं दी. वो जब तक मर नहीं गए, आपकी पुलिस नहीं उठी. अरे आप तो गिरफ्तार भी नहीं करना चाह रहे थे. आरोपियों को एनआईए ने पकड़ा. सीएम गहलोत झूठ मत बोलिए. आपकी पुलिस ने चार्जशीट तक दायर नहीं की. मैं डंके की चोट पर कहता हूं 22 दिसंबर 2022 को चार्जशीट दायर की गई है. स्पेशल कोर्ट बनाने का काम आपका है. हाइकोर्ट से बात कर स्पेशल कोर्ट बनानी थी. अब तक तो आरोपियों फांसी पर लटका देना था. आपको शर्म आनी चाहिए कि आप वोट बैंक की राजनीति करते हैं."
सीएम गहलोत का पलटवार
अमित शाह के बयान पर पटलवार करते हुए सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि यह उम्मीद की जाती है कि जिम्मेदार पदों पर बैठे लोग आतंकवाद जैसे गंभीर मुद्दे पर राजनीति नहीं करेंगे, लेकिन उदयपुर में गृह मंत्री अमित शाह ने जो किया, वह एक गैर जिम्मेदाराना काम है. सीएम ने कहा "अमित शाह ने झूठ बोला कि कन्हैयालाल के हत्यारों रियाज अत्तारी और गौस मोहम्मद को एनआईए ने पकड़ा, जबकि सत्य यह है कि इन्हें घटना के महज चार घंटों में राजस्थान पुलिस ने पकड़ लिया था. यह दुखद घटना 28 जून 2022 को हुई थी, जबकि एनआईए को इस केस की फाइल दो जुलाई 2022 को ट्रांसफर हुई. अमित शाह को संभवत: जानकारी में होगी कि ये दोनों हत्यारे बीजेपी के सक्रिय कार्यकर्ता थे."
सीएम ने कहा कि उन्हें ये जांच करवानी चाहिए कि बीजेपी में इन दोनों के मददगार नेता कौन थे, जो इनके लिए पुलिस थानों में फोन करते थे. यही नहीं एक ओपन एंड शट केस में चार्जशीट फाइल होने में भी इतना अधिक समय क्यों लगा और इन्हें अब तक सजा क्यों नहीं हुई? वहीं इन सबके बीच पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर कन्हैयालाल हत्याकांड पर सीएम गहलोत को घेरा उन्होंने ट्वीट कर कहा कि आज की ही बात नहीं है, सीएम गहलोत हमेशा अपनी हर गलती बीजेपी के केंद्रीय नेताओं पर डालते आए हैं. वो इन सवालों के जवाब दें.
पूर्व सीएम वसुंधरा ने दागे सवाल
- उन्होंने कन्हैया लाल को सुरक्षा उपलब्ध करवाने के बजाय उसे जेल में क्यों डाला?
- कन्हैया को सुरक्षा देने के बजाय आतंकियों और कन्हैया के बीच समझौता क्यों करवाया?
- घटना के 10 दिन पहले एक आरोपी ने वीडियो जारी कर गला काटने की धमकी दी थी, उसके बाद भी कन्हैया को सुरक्षा क्यों नहीं दी गई?
- आरोपियों को गिरफ्तार करने के बजाय कन्हैया की दुकान क्यों बंद करवाई?
- जब उसने दुकान खोली तो वहां पर सादी वर्दी में पुलिस क्यों नहीं लगाई गई?
- सीएम गहलोत आपकी पुलिस ने नहीं, आरोपियों को शक्ति सिंह और प्रह्लाद सिंह ने पकड़वाया था. उसके बाद से उन्हें नियमित धमकियां भी मिल रही है. आप जवाब दीजिये वादा करने के बावजूद आपने उन्हें अब तक हथियार का लाइसेंस, सुरक्षा और रोजगार क्यों नहीं दिया?