RTH Bill Protest: 'राइट टू हेल्थ' पर वसुंधरा राजे का बड़ा बयान, सरकार को दी ये खास नसीहत, AAP ने भी साधा निशाना
राजस्थान की पूर्व CM वसुंधरा राजे ने राइट टू हेल्थ बिल को लेकर गहलोत सरकार और डॉक्टर्स से अपील की है. उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार और चिकित्सक आपस में समन्वय स्थापित कर समाज के प्रति कर्तव्य निभाएं.
Vasundhara Raje On RTH Bill: राजस्थान में राइट टू हेल्थ बिल (Right To Health Bill) सरकार के लिए मुसीबत बनता जा रहा है. जनता को बेहतर इलाज मिलने की जगह अब कुछ दिनों से उनके सामान्य इलाज पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं. जिसपर गतिरोध जारी है. वहीं राज्य की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) ने भी अशोक गहलोत सरकार (Gehlot Government) और डॉक्टर्स को बड़ी नसीहत दे डाली है. उन्होंने दोनों से अपील की है.
वसुंधरा राजे ने भामाशाह योजना का भी जिक्र किया है. वहीं आम आदमी पार्टी ने भी डॉक्टर्स की हड़ताल पर गहलोत सरकार को घेरा हैं. राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का कहना है कि जरूरतमंदों को इलाज की उचित सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हमारी बीजेपी सरकार ने जब भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना (Bhamashah Health Insurance Scheme) शुरू की, तब भी चिकित्सा संस्थानों के बहुत सारे सवाल थे. हमने इसका सरलीकरण कर लागू किया जो कि प्रदेश में बहुत सफल रही. इसे आज चिरंजीवी के रूप में जाना जाता है.
'स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाने में असफल सरकार'
वसुंधरा राजे ने कहा कि प्रदेश में राइट टू हेल्थ बिल के खिलाफ चल रहे चिकित्सकों के आंदोलन के कारण प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं की ही नहीं, कई रोगियों की भी सांसें थम गई हैं. ऐसे में राज्य सरकार और चिकित्सकों को चाहिए कि आपस में समन्वय स्थापित कर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें. राज्य सरकार यह नहीं भूलें कि उसका दायित्व लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाना है जो वह नहीं कर पा रही. इसलिए वह जल्द ही जनहित को ध्यान में रख कर उचित हल निकाले.
AAP ने RTH को बताया चुनावी दिखावा'
आम आदमी पार्टी के राजस्थान के चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा ने ट्वीट कर कहा है कि सरकारी अस्पतालों की दुर्गति ऐसी है कि RPS का प्री निकालना और SMS में ऑपरेशन करवाना दोनों बराबर है. ऐसे हालात में राइट टू हेल्थ महज चुनावी दिखावा हैं. पहले सरकारी अस्पतालों को ठीक करिए, फिर जरूरत नहीं पड़ेगी किसी पर दवाब डालने की और फिर जरूरत पड़ी तो साथ हैं.
ये भी पढ़ें: RTH Bill Protest: बूंदी कलेक्टर ने जिला अस्पताल में मरीजों का किया इलाज, CM गहलोत ने तारीफ में किया ट्वीट