Watch: बारां में माइक खराब होने के बाद भी वसुंधरा राजे ने जारी रखा अपना भाषण, हर तरफ हो रही चर्चा
Lok Sabha Election 2024: राजस्थान के बारां में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे दुष्यंत सिंह के पक्ष में वोट करने की अपील कर रही थीं, लेकिन तभी उनका माइक खराब हो गया.
Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान में दूसरे चरण में चुनाव के लिए प्रचार अभियान तेजी से जारी है. राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी जोर शोर से प्रचार में जुटी हैं. बारां में भाषण के दौरान बीजेपी नेता वसुंधरा राजे के साथ कुछ ऐसा हुआ कि वो चर्चा का विषय बन गया. बारां में जनसभा के दौरान भीड़ खचाखच भरी थी. लोग सुनने को आतुर थे और सुन भी रहे थे, लेकिन तभी माइक खराब हो गया, लेकिन वक्ता ने अपना भाषण जारी रखा और श्रोता भी अपनी जगह से टस से मस नहीं हुए.
लोकसभा चुनाव के बीच राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे बारां में पार्टी प्रत्याशी राजा दुष्यंत सिंह के पक्ष में चुनावी सभा कर रही थीं. इस दौरान भीड़ खचाखच भरी थी.
बारां जिले में एक कार्यक्रम के दौरान लाइट चली गई और वसुंधरा राजे का माइक बंद हो गया। बिना माइक के ही उन्हें बोलना पड़ा। pic.twitter.com/ugEYfxRp67
— dinesh kashyap (@newskotadk) April 20, 2024
क्या हुआ जब माइक हो गया खराब?
राजस्थान के बारां में जनसभा में संबोधन के दौरान पूर्व सीएम वसुंधरा राजे केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियों से जनता को अवगत कराकर दुष्यंत के पक्ष में वोट करने की अपील कर रही थीं, लेकिन तभी उनका माइक खराब हो गया. कार्यक्रम के संयोजकों ने माइक ठीक करने के लिए बुलाया, लेकिन ठीक नहीं हो सका. अब सभी लोगों के जेहन में यही सवाल था कि आखिर वो अपना संबोधन कैसे देंगी? सभी को लगा कि अब शायद वो यहां से रूखसत हो जाएंगी, लेकिन नहीं, ऐसा नहीं हुआ.
वसुंधरा राजे ने जारी रखा अपना भाषण
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपना संबोधन धाराप्रवाह जारी रखा. खास बात रही कि माइक खराब होने के बावजूद भाषण देने के दौरान वसुंधरा की ना ही लय में कोई असर पड़ा और ना ही बेबाकी पर. सभा में मौजूद सभी लोग काफी प्रभावित हुए. उनके संबोधन के दौरान कई दफा लोगों ने बीच-बीच में ताली बजाकर उनके प्रति अपनी सहमति व्यक्त की.
बता दें कि राजस्थान में लोकसभा की कुल 25 सीटें हैं. इनमें 12 सीटों पर पहले चरण में यानी 19 अप्रैल को वोट डाले जा चुके हैं. बाकी 13 सीटों पर 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान होगा.
ये भी पढ़ें:
Rajasthan Lok Sabha Election: 'साउथ में साफ, नॉर्थ में हाफ...', BJP को लेकर सचिन पायलट का बड़ा दावा