(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lok Sabha Elections 2024: विपक्ष के I.N.D.I.A गठबंधन पर वसुंधरा राजे का हमला, कहा- 'नाम बदलने से कारनामे नहीं बदलते...'
Vasundhara Raje Tweet: 'कमाल है, जिन्होंने 60 साल भ्रष्टाचार व घोटालों से हमारे भारत को शर्मसार किया. देशवासियों द्वारा नकारे जा चुके उन लोगों ने अपने गठबंधन को I-N-D-I-A नाम दिया है.'
Vasundhara Raje Reaction on I.N.D.I.A: देश के 26 विपक्षी दलों ने एकजुट होकर बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोला है. लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) में बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए ये सभी दल इकट्ठे हो गए हैं. विपक्षी दलों के इस महागठबंधन को I.N.D.I.A नाम दिया गया है, जिसपर बीजेपी लगातार हमलावर है. इसी क्रम में अब राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता वसुंधरा राजे की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. वसुंधरा राजे ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा है, 'नाम बदलने से कारनामे नहीं बदल जाते...'
दरअसल, वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर लिखा, 'कमाल है, जिन्होंने 60 साल भ्रष्टाचार व घोटालों से हमारे भारत को शर्मसार किया. देशवासियों द्वारा नकारे जा चुके उन लोगों ने अपने गठबंधन को I-N-D-I-A नाम दिया है. नाम बदलने से कारनामे नहीं बदल जाते. आपकी नीयत और नीति से जनता वाकिफ है.'
INDIA पर पहले भी आई BJP नेताओं की प्रतिक्रिया
इससे पहले बीजेपी के अन्य नेताओं ने भी इसपर टिप्पणी की थी. बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने 'इंडिया' नाम पर कहा था कि देश में 140 करोड़ भारतवासी हैं, केवल 26 पार्टी के लोग ही यहां नहीं रहते हैं. भारत सबका देश है. 26 पार्टी के लोग अगर अपने आपको 'इंडिया' कहते हैं तो इससे बड़ा मजाक का विषय कुछ और नहीं हो सकता. वहीं, सुशील मोदी ने भी कहा था कि विपक्ष के INDIA का मुकाबला NDA का भारत करेगा.
पीएम मोदी ने EIC से की थी तुलना
विपक्ष महागठबंधन के INDIA नाम पर पीएम मोदी का भी रिएक्शन सामने आया. उन्होंने कहा कि इंडिया नाम ले लेने से ही काम नहीं हो जाता. ईस्ट इंडिया कंपनी ने भी अपने नाम में 'इंडिया' लगाया था और इंडियन मुजाहिद्दीन भी 'इंडिया' का इस्तेमाल करता है. पीएम ने कहा कि विपक्ष बिखरा हुआ और दिशाहीन है. उनके रवैये से ऐसा लग रहा है कि वह काफी समय तक सत्ता में आने के इच्छुक नहीं हैं.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Politics: मंत्रिमंडल से बर्खास्त राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने बदला अपना ट्विटर बायो, अब इस तरह से दिया अपना परिचय