Lok Sabha Elections: बेटे दुष्यंत सिंह के चुनाव का जिक्र कर वसुंधरा राजे बोलीं- 'मुझे बड़ी चिंता थी कि...'
Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह को भी लोकसभा का टिकट दिया है. वह बारां-झालावाड़ लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाए गए हैं.
Rajasthan News: राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने बारां-झालावाड़ में अपने बेटे दुष्यंत सिंह के लिए जनसभा को संबोधित किया. यहां बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) भी पहुंचे थे जिनकी तारीफ करते हुए वसुंधरा राजे ने कहा कि आज अगर बीजेपी या उसके सहयोगी दलों की 17 राज्यों में सरकार है तो वह उनके कुशल नेतृत्व का ही कमाल है. वसुंधरा ने कहा कि जब दुष्यंत ने 2004 में पहली बार पर्चा भरा तो चिंता थी कि वह लोगों के दिलों में जगह बना पाएंगे या नहीं.
वसुंधरा ने कहा, ''12 अप्रैल 2004 को दुष्यंत पर्चा भरने आए थे कि बड़ी चिंता थी कि शहर के अंदर रहने वाले आपके दिल में जगह बना पाएंगे य़ा नहीं लेकिन आज मुझे खुशी है कि उस दिन से लेकर आजतक उन्होंने कोई कमी नहीं छोड़ी और आपके दिल में जगह बनाई. आपके और हमारे बीच दलों का नहीं बल्कि दिलों का रिश्ता है.''
हम नई चुनौतियों का करेंगे सामना- वसुंधरा
पूर्व सीएम वसुंधरा ने कहा कि आज बारां-झालावाड़ में चारों तरफ नजर घुमाओ तो यह विकास की ऊंची उड़ान भरने के लिए तैयार है. एयरपोर्ट बन रहे हैं. कौन सी मूलभूत सुविधा है जो हम लोग इस क्षेत्र में नहीं ला पाए. यहां स्कूल, कॉलेज, मेडकल कॉलेज, अस्पताल, इंजीनियरिंग कॉलेज मौजूद हैं. नई चुनौती हमारे सामने आएगी और पूरा करने का प्रयास हम सबको करना है. हमने कोरोना काल को संभाला. ये सब काम अकेले दुष्यंत जी या मैं नहीं कर सकते. ये कमाल आपकी इच्छा शक्ति के कारण हुआ है.
हमने झालावाड़ को आगे बढ़ाने का काम किया- वसुंधरा
वसुंधरा ने कहा, ''मैं ये मानती हूं कि पीएम मोदी की विकासवादी सोच का कमाल है. इन सबने मिलकर झालावाड़ को आगे बढ़ाने का काम किया है. पीएम मोदी ने जो विकसित भारत का सपना देखा था वह काम हमने बारां-झालावाड़ में पूरा करने का काम किया है.''
भारत भ्रष्टाचार मुक्त हुआ- जेपी नड्डा
उधर, जेपी नड्डा ने कहा, ''मोदी जी के नेतृत्व में भारत भ्रष्टाचार मुक्त हुआ है. आज भारत की आकांक्षा है- एक भ्रष्टाचार मुक्त सरकार हो, एक विकास युक्त सरकार हो. मोदी जी के नेतृत्व में तेज गति से देश आगे बढ़े. अकल्पनीय विकास के माध्यम से भारत एक 'विकसित देश' के रूप में खड़ा हो जाए. झालावाड़ की जनता ने वसुंधरा जी के साथ अपना रिश्ता निभाया है और मुझे उम्मीद है की आगे भी वह इस रिश्ते को निभाएंगे.''
अगली सरकार में सबको मिलेगा पक्का मकान- जेपी नड्डा
जेपी नड्डा ने कहा, ''मोदी जी का संकल्प है उनकी सरकार में कोई भारत में कच्चे मकान के नीचे नहीं रहेगा सभी को मक्का मकान मिलेगा. प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में आज गांवों की तस्वीर बदल गई है. ऐसे 18,000 गांव थे, जहां पहले की सरकारों के दौरान बिजली नहीं थी. 2014 में देश का प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी जी ने मात्र 1,000 दिन में 18,000 गांवों को बिजली पहुंचाई.''
ये भी पढ़ें- उदयपुर में बढ़ रहे मंप्स के मरीज, बच्चे ज्यादा प्रभावित, जानें बचाव के लिए चिकित्सा विभाग की जरूरी सलाह