Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024 Second Phase Voting: लोकसभा चुनाव 2024 के तहत राजस्थान में दूसरे चरण के लिए आज शुक्रवार (26 अप्रैल) को सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो चुकी है. मतदाता कतार में लगकर मतदान करना शुरू कर दिए हैं. इस बीच पूर्व सीएम और बीजेपी नेता वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) ने अपने पौत्र विनायक प्रताप सिंह के साथ बारां-झालावाड़ लोकसभा सीट से मतदान किया.


पूर्व सीएम और बीजेपी नेता वसुंधरा राजे ने बारां-झालावाड़ लोकसभा सीट से वोटिंग करने के बाद कहा, "मुझे लगता है कि इस बार जिस तरह की वोटिंग हम देख रहे हैं, उससे बीजेपी फिर से जीतेगी और नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे. अच्छा समर्थन है और उनकी ऐतिहासिक जीत होगी."


इसके अलावा उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "मैंने अपना कर्तव्य निभाया. अब आपकी बारी है." बता दें बीजेपी ने यहां से पांच बार के लगातार सांसद दुष्यन्त सिंह पर भरोसा जताते हुए टिकट दिया है, जबकि कांग्रेस ने बारां जिले के पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया की पत्नी उर्मिला जैन को प्रत्याशी बनाया है.









इन सीटों पर आज वोटिंग
दूसरे चरण में आज जोधपुर, बाड़मेर, पाली, जालोर, राजसमंद, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, बांसवाड़ा, टोंक-सवाई माधोपुर, कोटा, झालावाड़-बारां सीट पर मतदान हो रहे हैं. इन सीटों पर कुल 152 उम्मीदवार मैदान में हैं. 


वहीं झालावाड़-बारां संसदीय क्षेत्र में कुल 20 लाख 30 हजार 525 मतदाता वोट करेंगे. इनमें 10 लाख 42 हजार 90 पुरुष मतादात, 9 लाख 88 हजार 409 महाला मतदाता और 16 थर्ड जेंडर मतदाता हैं.  यहां 2187 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें झालावाड़ में 1151 और बारां में 1036 मतदान केंद्र हैं. 


पांच बार सांसद रही हैं वसुंधरा राजे
मालूम हो, राजस्थान में बीजेपी की सीनियर नेता वसुंधरा राजे साल 1989 में झालावाड़ से सांसद बनी थीं और लगातार पांच बार इस पद के लिए चुनी गईं. इसके बाद साल 2004 में उनके बेटे दुष्यंत सिंह यहां से सांसद बने और लगातार चार बार से सांसद हैं.