Madhya Pradesh New CM: मध्य प्रदेश में आज मुख्यमंत्री के नाम का एलान कर दिया गया है. पार्टी ने उज्जैन दक्षिण से विधायक चुनकर आए मोहन यादव के हाथ में एमपी की कमान सौंपी है. वहीं इस एलान के बाद देशभर से मोहन यादव को बधाइयां मिल रही हैं. इस बीच राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी मोहन यादव को बधाई दी है. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है.


वसुंधरा राजे ने कहा, "भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहन यादव को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री चुने जाने पर हार्दिक शुभकामनाएं. आपके नेतृत्व और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश एवं संगठन उन्नति का नया अध्याय लिखे, ऐसी हमारी कामना है."



मोहन यादव के मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री चुने जाने पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वी.डी. शर्मा ने कहा, "...एक सामान्य और अच्छे कार्यकर्ता को आज विधायक दल का नेता चुना गया है. बहुत-बहुत बधाई." उन्होंने बताया, "विधायक दल की बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान ने विधायक दल के नए नेता के रूप में मोहन यादव का नाम प्रस्तावित किया. नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय, प्रह्लाद पटेल और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने प्रस्ताव का समर्थन किया." मोहन यादव के मुख्यमंत्री चुने जाने पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "मध्य प्रदेश को नया मुख्यमंत्री मिल गया, उन्हें बहुत बधाई और अभिनंदन."


कौन हैं मोहन यादव?
मध्य प्रदेश के होने वाले मुख्यमंत्री मोहन यादव 58 साल के हैं और उज्जैन दक्षिण से तीसरी बार विधायक चुने गए हैं. यादव जुलाई 2020 से 2023 तक शिक्ष मंत्री रहे और 2013 से लगातार विधायक हैं. इस बार वे 12941 वोटों से इस बार चुनाव जीते हैं. मोहन 1984 से एबीवीपी से जुड़े हुए हैं. आरएसएस से जुड़े रहे हैं. मोहन यादव साल 2004 से 2010 तक उज्जैन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रहे. 2011 से 2013 तक एमपी राज्य पर्यटन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रहे.


ये भी पढ़ें


Mohan Yadav: गरीबी में दिन बिताए... संघर्ष किया... पढ़ें मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री मोहन यादव की पूरी कहानी