Rajasthan Politics: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) का आज अलग रूप देखने को मिला. उन्होंने मंच पर हवामहल विधानसभा से विधायक बालमुकुंद आचार्य के पैर छू लिए. दरअसल, जयपुर में बीजेपी के नवनियुक्त अध्यक्ष मदन राठौड़ का शपथ ग्रहण समारोह चल रहा था. कार्यक्रम में मदन राठौड़ को साधु-संत भी आशीवार्द देने आये थे. साधु संतों का मंच बगल में लगा हुआ था. बीजेपी विधायकों के साथ नामचीन साधु-संत भी बैठे हुए थे.
शपथ ग्रहण समारोह में आए नेता साधु संतों का आशीर्वाद लेने जा रहे थे. इसी बीच बीजेपी के नवनियुक्त अध्यक्ष मदन राठौड़ आये. उनके साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, पूर्व बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी भी थे. सभी नेता साधु संतों का आशीर्वाद लेने लगे.
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने छुए विधायक के पैर
मदन राठौड़, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की लाइन में पीछे वसुंधरा राजे भी चल रही थीं. लाइन में हवामहल से विधायक बालमुकुंद आचार्य किनारे बैठे हुए थे. अचानक पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने विधायक बालमुकुंद आचार्य के पैर छू लिए. पैर छूने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें-
‘राहुल गांधी मोहब्बत की दुकान चला रहे, कांग्रेस ने भ्रष्टाचार की...‘ BJP विधायक संदीप शर्मा का हमला