Jaipur News: राजस्थान में विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आ रहा है. ऐसे में सभी पार्टियों के दिग्गज नेता मैदान में उतरकर लोगों को रिझाने में जुटे हुए हैं. इस बीच एबीपी ने बीजेपी के उन पांच नेताओं के सोशल मीडिया प्रोफाइल को स्कैन किया जिनकी चर्चा इस वक्त हर जगह हो रही है. पूर्व सीएम, नेता प्रतिपक्ष, उप नेता प्रतिपक्ष, भाजपा अध्यक्ष और संगठन महामंत्री की सोशल मीडिया पर स्थिति काफी तेजी से बढ़ रही है. आइए जानते हैं...


वसुंधरा राजे सोशल मीडिया पर 'किंग'


ट्विटर पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) के लगभग 50 लाख फॉलोवर्स हैं और राजे मात्र 247 लोगों को ही फॉलो करती हैं. फेसबुक पर राजे के 93 लाख फॉलोवर्स हैं, जबकि 45 लोगों को राजे फॉलो करती हैं. इंस्ट्राग्राम पर 5 लाख 62 हजार फॉलोवर्स हैं और इन्होंने मात्र 11 लोगों को फॉलो किया है. वहीं यूट्यूब पर राजे के कुल 19 हजार सब्सक्राइबर हैं. राजे दो बार राजस्थान की सीएम रह चुकी हैं और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं.


नेता प्रतिपक्ष की सोशल मीडिया पर ये स्थिति


राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ (Rajendra Singh Rathore) के ट्विटर पर 4 लाख 38 हजार फॉलोवर्स हैं. वहीं राठौड़ 111 लोगों को फॉलो करते हैं. फेसबुक पर 9 लाख 62 हजार फॉलोवर्स हैं और 164 लोगों को फॉलो करते हैं. इंस्ट्राग्राम पर 83 हजार फॉलोवर्स हैं और मात्र 16 लोगों को फॉलो करते हैं. यूट्यूब पर इनकी स्थिति भी अपडेट नहीं है. राजेन्द्र राठौड़ लगातार सात बार के विधायक हैं.


उप नेता प्रतिपक्ष के सोशल मीडिया का लेखा-जोखा


राजस्थान विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष सतीश पूनियां (Satish Poonia) के ट्विटर पर कुल 5 लाख 59 हजार फॉलोवर्स हैं. पूनियां 326 लोगों को फॉलो करते हैं. फेसबुक पर 8 लाख 79 हजार फॉलोवर्स हैं, जबकि 179 लोगों को खुद फॉलो करते हैं. वहीं इंस्ट्राग्राम पर 87 हजार से अधिक फॉलोवर्स हैं और 17 लोगों को फॉलो करते हैं. यूट्यूब पर इनके चैनल की कोई अपडेट नहीं है. पूनियां राजस्थान भाजपा अध्यक्ष रहे हैं.


भाजपा अध्यक्ष की अभी कुछ ऐसी है स्थिति


राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी (C. P. Joshi) के पास ट्विटर पर मात्र 80 हजार फॉलोवर्स हैं, जबकि जोशी 95 लोगों को फॉलो करते हैं. फेसबुक पर 3 लाख 33 हजार फॉलोवर्स हैं और 22 लोगों को फॉलो करते हैं. इंस्टाग्राम पर 63 हजार फॉलोवर्स और 32 लोगों को फॉलो कर रहे हैं. फेसबुक पर अब रील्स भी बनने लगी हैं. यूट्यूब पर इनके चैनल की कोई अपडेट नहीं है. हालांकि, इन्हे अभी कुछ दिन ही हुआ है. जल्द ही चीजें और तेज हो जाएंगी.


संगठन महामंत्री भी सक्रिय हैं


राजस्थान में भाजपा के संगठन महामंत्री चंद्रशेखर (Chandra Shekhar) के ट्विटर पर 1 लाख 44 हजार फॉलोवर्स हैं और मात्र 193 लोगों को फॉलो करते हैं. फेसबुक पर 1 लाख 87 हजार फॉलोवर्स हैं और मात्र 12 लोगों को फॉलो करते हैं. इंस्टाग्राम पर 3 हजार फॉलोवर्स हैं और मात्र 22 लोगों को फॉलो करते हैं.


सोशल मीडिया पर मजबूत स्थिति बहुत जरूरी


भाजपा के मीडिया संयोजक पंकज जोशी (Pankaj Joshi) का कहना है कि हमारे लिए सोशल मीडिया पर मजबूत स्थिति बहुत जरूरी है. चुनाव और अपनी बात को रखने में बहुत सहायक होता है.


ये भी पढ़ें:- सचिन पायलट का छलका दर्द, कहा- अनशन के दो हफ्ते हो गए वसुंधरा सरकार के भ्रष्टाचार पर कार्रवाई नहीं हुई