Vasundhara Raje Kota Visit Cancelled: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया (Vasundhara Raje) का कोटा दौरा आज रद्द हो गया है. जानकारी के अनुसार वसुंधरा को केन्द्रीय नेतृत्व ने एक आवश्यक बैठक के लिए दिल्ली बुला लिया, जिसके बाद कोटा में करीब चार कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया है. वसुंधरा को दिल्ली बुलाए जाने के बाद सियासी हलचल भी तेज हो गई है. कोटा उत्तर के पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने बताया कि वसुंधरा को दिल्ली एक बैठक के लिए बुलाया गया है जिसके बाद कोटा के सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिए गए हैं. 


2 जुलाई को वसुंधरा की कोटा में हुई महारैली के बाद बढ़ी हलचल
कोटा उत्तर के पूर्व विधायक व वसुंधरा समर्थक विधायक और सांसद सहित कई नेताओं ने कोटा में 2 जुलाई को बड़ी महारैली की थी, जिसके बाद राजस्थान से लेकर दिल्ली तक हलचल तेज हो गई. इस रैली को बीजेपी संगठन का कोई सपोर्ट नहीं मिला. प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी तक इस महारैली के बारे में नहीं बोले ना ही कोटा जिलाध्यक्ष सहित भाजपा प्रदेश नेतृत्व इस कार्यक्रम में शामिल हुआ. जिला और प्रदेश भाजपा पदाधिकारियों ने इस कार्यक्रम से दूरियां बनाए रखी. लेकिन जिस तरह से बडी संख्या में कार्यकर्ता और भीड पहुंची उससे वसुंधरा ने अपनी ताकत दिखाई जिसके बाद हलचत तेज होती चली गई.


महारैली के दौरान एक बीजेपी कार्यकर्ता की मौत के बाद उनके घर पहुंची वसुंधरा 
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का कोटा दौरा रद्द हो गया है. लेकिन वह सड़क मार्ग से दिल्ली के लिए रवाना हो गई. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे झालावाड़ से कार द्वारा कोटा से बूंदी पहुंची. बूंदी जिले के डाबी क्षेत्र के खड़ीपुर गांव में मृतक मोरपाल के घर पहुंची. भाजपा कार्यकर्ता मोरपाल की मौत पर उन्होंने घर पहुंचकर गहरा दु:ख प्रकट किया.भाजपा की महारैली से लौटते समय बस की टक्कर से भाजपा कार्यकर्ता की मौत हो गई थी. वसुंधरा शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंची और वहां से दिल्ली के लिए रवाना हो गई. शंभूपुरा चौराहे पर वसुंधरा राजे का जोरदार स्वागत पहलाद गुंजल द्वारा किया गया. 


यह भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: कोटा में तेज हो गई है राजनीतिक बयानबाजी, बीजेपी नेता ने कहा- बंद हो गई है शांति धारीवाल की दुकान