Rajasthan: राजस्थान में CM की चर्चा के बीच दिल्ली रवाना हुईं वसुंधरा राजे, जानें क्या कहा?
Rajasthan New CM: राजस्थान में बीजेपी को बहुमत मिलने के बाद अब सीएम पद के एलान का इंतजार हो रहा है. रेस में कई नाम चल रहे हैं लेकिन मुहर किस पर लगेगी ये चर्चा का विषय बना हुआ है.
Rajasthan New CM News: राजस्थान का अगला सीएम कौन होगा, इस सवाल के जवाब का हर किसी को इंतजार है. इस बीच पूर्व सीएम वसुंधरा राजे दिल्ली के रवाना हो गई हैं. दिल्ली रवाना होने के दौरान उन्होंने कहा कि वो अपनी बहू (Daughter in Law) को देखने जा रही हैं. सूत्रों के मुताबिक, वसुंधरा राजे गुरुवार (7 दिसंबर) को पार्टी के आलाकमान से मुलाकात कर सकती हैं. राजस्थान में 199 सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जबरदस्त जीत हासिल की है. पार्टी को चुनाव में 115 सीटों पर सफलता मिली है. बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में बड़ा प्रयोग किया और बिना किसी चेहरे के मैदान में उतरी थी.
वसुंधरा राजे ने किया था 'शक्ति प्रदर्शन'
वसुंधरा राजे दो बार मुख्यमंत्री रही है. सीएम की रेस में उनका नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है. समर्थक भी आलाकमान के फैसले पर टकटकी लगाए हुए हैं. हालांकि, सियासी गलियारे में चर्चा ये भी है कि बीजेपी नए चेहरे को मौका दे सकती है. इससे पहले 4 दिसंबर को करीब 25 नवनिर्वाचित विधायकों ने वसुंधरा राजे से मुलाकात की थी. ये विधायक वसुंधरा के सिविल लाइंस स्थित आवास पर उनसे मिले थे. विधायकों की राजे से इस मुलाकात को शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा गया.
कालीचरण सराफ, बाबू सिंह राठौड़, प्रेम चंद बैरवा, गोविंद रानीपुरिया, कालूलाल मीणा, केके विश्नोई, प्रताप सिंह सिंघवी, गोपीचंद मीणा, बहादुर सिंह कोली, शंकर सिंह रावत, मंजू बाघमार, विजय सिंह चौधरी, पुष्पेंद्र सिंह और शत्रुघ्न गौतम समेत अन्य विधायकों ने वसुंधरा राजे से मुलाकात की थी. बता दें कि वो 2003 से 2008 और 2013 से 2018 तक दो बार राजस्थान की सीएम रह चुकी हैं. 2018 में बीजेपी की हार और पार्टी के भीतर बदले हालात के बाद ऐसा माना जाने लगा कि वसुंधरा राजे को किनारे किया गया है. लेकिन इस जीत के बाद समर्थकों को इस बात की उम्मीद है कि आलाकमान उनके चेहरे पर मुहर लगा सकता है.