Rajasthan Politics: राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) ने जयपुर ब्लास्ट में मरने वाले 80 लोगों को न्याय दिलाने के लिए आज (16 अप्रैल) 80 न्याय दीप जलाया है. उन्होंने कहा. 'जयपुर धमाकों के आतंकियों के बरी हो जाने से पीड़ित परिवारों की तकलीफ दोगुनी हो गई है. उनके दर्द को समझते हुए ही मैंने आज हनुमान मंदिर में आस्था के 80 न्याय दीप जलाए हैं.


श्री चांदपोल हनुमान मंदिर पहुंचकर आस्था के 80 न्याय दीप जलाए और हनुमान चालीसा का पाठ किया. मेरी हनुमान जी से प्रार्थना है कि 13 मई, 2008 को जयपुर में हुए सीरियल ब्लास्ट में 80 बेकसूर लोगों की निर्मम हत्या करने वाले आतंकियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा मिले'.


ठीक से पैरवी नहीं करने का लगाया आरोप 


पूर्व सीएम ने कहा कि वो ब्लास्ट के पीड़ित परिवारों से भी मिलीं और उन्हें विश्वास दिलाया कि उनको न्याय जरूर मिलेगा. पूर्व सीएम के अनुसार पीड़ितों के परिजन कहा कि बीजेपी सरकार ने जब उन आतंकियों को जेल में डाला और निचली कोर्ट से उन्हें फांसी की सजा सुनाई गई, तो उन्हें न्याय मिलने की उम्मीद जगी, लेकिन अशोक गहलोत की सरकार ने पूरे देश में दहशत फैलाने वाले इस खौफनाक प्रकरण की जान बूझ कर ढंग से पैरवी ही नहीं करवाई. इस कारण सभी आतंकी बरी हो गए, कांग्रेस के राज में न्याय की उम्मीदें दम तोड़ने लगी. जयपुर धमाकों के आतंकियों के बरी हो जाने से पीड़ित परिवारों की तकलीफ दोगुनी हो गई है.


पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कहा, 'उनके दर्द को समझते हुए ही मैंने आज हनुमान मंदिर में आस्था के 80 न्याय दीप जलाए हैं. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कहा, 'चांदपोल हनुमान मंदिर पहुंचकर आस्था के 80 न्याय दीप जलाए और हनुमान चालीसा का पाठ किया. ब्लास्ट के पीड़ित परिवारों से भी मिली और उन्हें विश्वास दिलाया कि उनको न्याय जरूर मिलेगा'. 


ये भी पढ़ें:  Cyber Crime: मोबाइल पर आने वाले 'हाय हेलो' मैसेज से सावधान! इस तरह ठगों के जाल में फंस सकते हैं आप