राजस्थान बीजेपी की सीनियर नेता वसुंधरा राजे लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मजबूत करने में जुट गई हैं. शुक्रवार (29 मार्च) को उन्होंने झालावाड़ में संगठन के पदाधिकारियों और पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. पार्टी कार्यकर्ताओं से उन्होंने कहा कि हमेशा अपनी तैयारी को पूरा रखें और दस कदम आगे रहने की कोशिश करें.


वसुंधरा राजे ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा, "आज झालावाड़ में संगठन पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से चुनाव संबंधी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की. मैं मानती हूँ हमें अपने दुश्मन को कम आंकते हुए अपनी मेहनत में कोई कसर नहीं छोड़नी चाहिए. अपनी तैयारी हमेशा पूरी रखो और दस कदम आगे रहने का प्रयास करो."


अपने एक और सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने कहा, "मुझे ख़ुशी है कि क्षेत्र की जनता मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में देखने के लिए दृढ़ संकल्पित है और जिस जोश से हमारे कर्मठ कार्यकर्ता संगठन के कार्यों में कूद गए हैं - निश्चित ही जीत हमारी होगी!" 






राजस्थान की इन दो सीटों पर कांग्रेस ने बदले उम्मीदवार, सीपी जोशी को यहां से टिकट


इससे पहले गुरुवार (28 मार्च) को वसुंधरा झालावाड़-बारां इलाक में पहुंची थीं. इस सीट से उनके बेटे दुष्यंत सिंह को बीजेपी ने लोकसभा का उम्मीदवार बनाया है. जनसंपर्क की तस्वीरें शेयर करते हुए वसुंधरा राजे ने कहा, "इस क्षेत्र से कांग्रेस की ओर से चुनाव ऐसे लोग चुनाव लड़ रहे है जिन्होंने भ्रष्टाचार का रिकॉर्ड क़ायम किया. खनिज में लोगो को लूटा. लोगों की हाय ली. लोगों का दिल दुखाया. इसके विपरीत हमने लोगों की ईमानदारी से सेवा की. किसी का दिल नहीं दुखाया. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करती हूँ और मानती हूँ कि यह टिकट दुष्यंत सिंह का नहीं झालावाड़-बारां की जनता का है. ये लड़ाई दुष्यंत की नहीं आप सब की है. यह चुनाव झालावाड़-बारां परिवार का है."


राजस्थान में कब होंगे लोकसभा के चुनाव?


राजस्थान में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए मतदान दो चरणों में होगा. पहले चरण में 12 लोकसभा सीट के लिए 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. पहले चरण में 19 अप्रैल को एवं दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा.राज्‍य में लोकसभा की कुल 25 सीट हैं. 


राजस्थान में लोकसभा की गंगानगर, चुरू, नागौर, सीकर, झुंझुनू, अलवर, जयपुर, जयपुर ग्रामीण, भरतपुर, दौसा एवं करौली -धौलपुर सीट के लिए मतदान 19 अप्रैल को होगा. वहीं टोंक सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा एवं झालावाड़ बारां निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान 26 अप्रैल को होगा. 


बांसवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाली बागीदौरा विधानसभा सीट पर उपचुनाव भी 26 अप्रैल को दूसरे चरण में होगा. यह सीट कांग्रेस विधायक महेंद्रजीत सिंह मालवीया के कुछ दिन पहले इस्तीफा देने के कारण खाली हुई है. मालवीया कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं. बीजेपी ने उन्हें बांसवाड़ा सीट से उम्मीदवार बनाया है.सभी लोकसभा सीट के लिए वोटों की गिनती चार जून को होगी.