Vasundhara Raje Meets Kalraj Mishra: राजस्थान में चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आने वाले हैं. एक दिन के अंदर ये फैसला हो जाएगा कि राजस्थान में सरकार कौन बना रहा है. इसी बीच राज्य में राजनीतिक हलचल तेज करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता वसुंधरा राजे ने एक बड़ा कदम उठाया. वसुंधरा राजे ने शुक्रवार रात राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की. अब कलराज मिश्रा और राजे की इस मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. हालांकि, वसुंधरा राजे ने साफ तौर पर कह दिया है कि यह मुलाकात केवल एक शिष्टाचार भेंट थी.
राज्यपाल से मुलाकात की जानकारी वसुंधरा राजे ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट की, जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि जयपुर स्थित राजभवन पहुंच कर राज्यपाल कलराज मिश्र से शिष्टाचार मुलाकात की.
अशोक गहलोत ने भी की थी कलराज मिश्र से मुलाकात
जानकारी के लिए बता दें, इससे पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी राज्यपाल से मिले थे. उन्होंने भी इसकी जानकारी एक्स पर दी थी. अशोक गहलोत ने एक फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'आज माननीय राज्यपाल कलराज मिश्र से शिष्टाचार मुलाकात हुई. इस दौरान राज्य के महत्वपूर्ण विषयों पर सार्थक चर्चा हुई.'
सूत्रों के हवाले से जानकारी मिल रही है कि वसुंधरा राजे को आलाकमान की ओर से ज़रूरी निर्देश दिए गए हैं. इनमें निर्दलीय और दूसरी छोटी पार्टियों के विधायकों से संपर्क का भी सिलसिला है. ऐसे में वसुंधरा राजे तेजी से एक्टिव हो गई हैं और अब आलाकमान के निर्देशों के अनुसार काम कर रही हैं. वहीं, राजे इससे पहले राष्ट्रीय स्वयं संघ के कार्यालय भारती भवन पहुंचीं और वहां संघ के अधिकारियों से चर्चा की.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: जोधपुर में मतगणना की तैयारी पूरी, 19 राउंड में होगा सीएम गहलोत के भाग्य का फैसला