Rajasthan Election 2023: 'धोती-कुर्ता, मोबाइल या मफलर कुछ भी ले जाओ...' वसुंधरा राजे का दावा- कांग्रेस का साथ नहीं देगी जनता
Rajasthan Election 2023: वसुंधरा राजे ने कहा कि झूठ बोलने में कांग्रेस वाले माहिर हैं. उन्होंने जनता को कहा कि एक से 10 तक गिनती बोलकर कि हम तुम्हारा कर्ज माफ कर देंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं.
Vasundhara Raje on Rajasthan Congress Freebies: राजस्थान विधानसभा चुनाव 25 नवंबर को होने जा रहे हैं. अधिकतम प्रचार में अपना दम लगा रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का आज जोधपुर की लूणी विधानसभा क्षेत्र बीजेपी के प्रत्याशी जोगाराम पटेल के समर्थन में एक सभा को संबोधित किया. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का ग्रामीणों ने जबरदस्त स्वागत किया गया जेसीबी से फूल बरसाए गए.
भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सभा को संबोधित करते हुए. राजस्थान की गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार दावा कर रही है कि हमने 1 लाख 30 हजार युवाओं को नौकरी दी है तो मैं आपको बता दूं कि 1 लाख 20 हजार सरकारी नौकरीयों की तैयारी हमारी सरकार कर चुकी थी. कांग्रेस सरकार सिर्फ 10-15 हजार लोगों को नौकरी देकर वाहवही लूट रही है.
वसुंधरा राजे ने की पीएम मोदी की तारीफ
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि मोदी जी ने हमारे लिए बहुत काम किए हैं. भव्य राम मंदिर के बारे में हम सोचते थे कब बनेगा कैसे बनेगा, वो काम उन्होंने कर दिखाया है. जनवरी महीने में भव्य राम मंदिर में पहुंचकर भगवान श्रीराम के दर्शन किए जा सकेंगे.
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने 4.5 साल कुछ भी काम नहीं किया. अंतिम के 6 महीने में अपना खजाना खोल दिया जो भी चाहिए ले जाइए. मोबाइल चाहिए मोबाइल ले जाओ. धोती चाहिए धोती ले जाओ. मफलर चाहिए मफलर ले जाओ. पायजामा चाहिए तो पायजामा ले जाओ. साड़ी चाहिए, ले जाओ. जनता सब समझती है औऱ वोट की चोट से कांग्रेस को सबक सिखाएगी.
'कांग्रेस झूठ बोलने में माहिर'- वसुंधरा राजे
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि झूठ बोलने में कांग्रेस वाले माहिर हैं. उन्होंने जनता को कहा कि एक से 10 तक गिनती बोलकर कि हम तुम्हारा कर्ज माफ कर देंगे. उसमें वह कामयाब भी हुए लेकिन किसानों का हुआ क्या? 19 हजार से अधिक किसानों की जमीनें नीलाम हो गईं. एक से 10 तक गिनती और एक महीना के 5 साल होने के बाद भी पूरा नहीं हुआ. पहले वादे हुआ करते थे, अब गारंटी हो गई हैं तो जनता समझ सकती है कांग्रेस की कैसी मानसिकता है.