Rajasthan Politics: 'संघ राजनीति पर नहीं राष्ट्र नीति पर आधारित संस्था', RSS पर Ashok Gehlot के बयान पर Vasundhara Raje का पलटवार
Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हाल ही में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के खिलाफ बड़ा बयान दिया था, जिसपर अब पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने पलटवार किया है.
Vasundhara Raje on Ashok Gehlot: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हाल ही में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के खिलाफ बड़ा बयान दिया था. सीएम गहलोत ने कहा था कि आरएसएस कभी सद्भावना की बात नहीं करता. हमेशा पीछे रहकर केवल बीजेपी को जिताने के लिए काम करता है. वहीं, अब पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने इसपर पलटवार किया है.
वसुंधरा राजे ने अपने बयान में कहा, 'सीएम भूल रहे हैं कि संघ राजनीति पर नहीं राष्ट्र नीति पर आधारित संस्था है जिसका उद्देश्य भारतीय संस्कृति को बनाए रखना है.' पूर्व सीएम ने आगे कहा, 'यह ऐसा संगठन है जिसने हमेशा समाज में वर्ग भेद, जाति भेद और ऊंच-नीच के भेदभाव को खत्म करने का प्रयास किया है.'
पूर्व सीएम ने राजस्थान सरकार पर साधा निशाना
पूर्व सीएम ने कांग्रेस की राजस्थान सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'राजस्थान की कांग्रेस सरकार को मंदिरों से परहेज है इसलिए वह मंदिरों का निर्माण और विकास नहीं करवा रही है ना ही उनके लिए राशि स्वीकृत कर रही है.' पूर्व सीएम ने कहा कि अगर अगली बार उनकी सरकार बनती है तो हर जिले में मंदिर का निर्माण कराया जाएगा.
जानें- सीएम गहलोत ने क्या कहा था?
बता दें कि सीएम गहलोत ने आरएसएस के खिलाफ अपने बयान में कहा था, 'आरएसएस कभी सद्भावना की बात नहीं करता. हमेशा पीछे रहकर केवल बीजेपीको जिताने के लिए काम करता है. ऐसा है तो वह सीधे राजनीतिक पार्टी बन जाए और बीजेपी को अपने में मर्ज कर लें. इसके बाद वह विचारधारा के साथ कांग्रेस से मुकाबला करे.' सीएम के इस बयान के बाद कई बीजेपी नेताओं ने उन्हें अपने निशाने पर लिया है.
ये भी पढ़ें :-
Rajasthan News: बैंकों के समय में हुआ बदलाव, जानें अब कितने बजे से शुरू होगा काम और कब होगी छुट्टी
Rajasthan News: ब्यावर में चिकित्सा विभाग की लापरवाही के चलते झुलसने से दो नवजातों की मौत