लोकसभा चुनाव प्रचार के बीच वसुंधरा राजे बोलीं, 'मुझे याद है कि 2013 के विधानसभा चुनाव में...'
Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024:वसुंधरा राजे ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी की रिकॉर्ड जीत के साथ-साथ नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का दावा किया है.
Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को 12 संसदीय सीटों पर मतदान हुआ. इस बीच राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा, 'मुझे याद है कि 2013 के विधानसभा चुनाव में अभूतपूर्व 163 सीटें हमें ऐसे ही नहीं मिलीं. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि हमने कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय स्थापित कर उनका विश्वास अर्जित किया. ऐसा ही इस लोकसभा चुनाव में होगा.'
पूर्व सीएम ने आगे लिखा, 'बारां-झालावाड़ ही नहीं, पूरे देश में रिकॉर्ड जीत होगी और नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे.' बता दें कि राजस्थान में अब 26 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान होगा. दूसरे चरण में कोटा, भीलवाड़ा, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चितौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, झालावाड़-बारां, टोंक सवाई माधोपुर 13 संसदीय सीटों पर वोटिंग होनी है.
‘जिन लोगों ने भ्रष्टाचार किया उन्हें सबक सिखाना हैं’
वहीं, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने एक्स पर एक और पोस्ट कर लिखा, 'जो विश्वास कि ओढ़नी आप लोगों ने मुझे ओढ़ाई उस पर मैंने कभी दाग नहीं लगने दिया. जिन लोगों ने भ्रष्टाचार किया उन्हें इस चुनाव में सबक़ सिखाना है. बारां जिले के अंता और मांगरोल में बीजेपी प्रत्याशी दुष्यंत सिंह के समर्थन में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं से संवाद किया. बीजेपी उच्च आदर्शों वाली पार्टी है. इसलिए जो कार्यकर्ता अन्य दलों को छोड़ कर बीजेपी में शामिल हुए हैं, उन्हें पार्टी की रीति-नीति अपनानी होगी. तो आओ, इस परिवार को और मज़बूत करें और विजय पताका लहराएं.'
झालावाड़ लोकसभा सीट वसुंधरा राजे रहीं प्रचार
बता दें, झालावाड़ लोकसभा सीट से पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह एक बार फिर मैदान में हैं. राजे बेटे के पक्ष में चुनाव प्रचार करने में लगातार जुटी हुई हैं. उन्होंने अपना पूरा ध्यान झालावाड़ लोकसभा सीट पर लगाया हुआ है. पार्टी की स्टार प्रचारक होने के बाद भी अन्य लोकसभा सीटों पर उनकी उपस्थिति न के बराबर है.
वसुंधरा राजे झालावाड़ लोकसभा के अलग-अलग गांवों का लगातार दौरा कर बेटे दुष्यंत सिंह के लिए समर्थन जुटा रही हैं. दुष्यंत सिंह पिछले 20 साल से झालावाड़ लोकसभा सीट से सासंद हैं. 2004 में वसुंधरा राजे के मुख्यमंत्री बनने के बाद दुष्यंत सिंह पहली बार सांसद चुने गए थे.
यह भी पढ़ें: 'पीएम मोदी ने दलितों, पिछड़ों और महिलाओं को मुख्यधारा से जोड़ा', कोटा की रैली में बोले डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा