चुनावी हलचल के बीच पंजाब पहुंचीं वसुंधरा राजे, कहा- 'मैं यहां जनता से सुझाव लेने आई हूं ताकि...'
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव से पहले वसुंधरा राजे पंजाब पहुंचीं, जिसकी वजह उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर के बताई. वसुंधरा राजे ने कहा कि घोषणा पत्र के लिए सुझाव लेने वह यहां आई हैं.
Vasundhara Raje on Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के ऐलान के साथ ही बीजेपी और कांग्रेस समेत हर दल के नेता सक्रिय हो गए हैं और जनता को लुभाने के लिए अलग अलग तरीके अपना रहे हैं. इसी क्रम में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता वसुंधरा राजे पंजाब पहुंचीं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी.
वसुंधरा राजे ने लिखा कि वह संगठ के काम के लिए अमीपुर, दीनानगर और बाटला के दौरे पर थीं. यहां आरआर बावा डीएवी कॉलेज फॉर गर्ल्स बाटला में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. यहां बीजेपी के लिए जो सुझाव पत्र जनता से मांगे गए थे, उसका एकत्रीकरण कार्यक्रम था.
राजनीति में महिलाओं की भागीदारी पर बोलीं वसुंधरा राजे
वसुंधरा राजे ने आगे लिखा कि हमारे देश की राजनीति में महिलाओं की जितनी भागीदारी होनी चाहिए, उतनी नहीं है. महिलाओं को स्टेज पर बैठने का मौका भी नहीं मिलता, क्योंकि मंच पर पुरुषों का कब्ज़ा होता है. महिलाओं की ऐसी स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में नारी वंदन अधिनियम पास करवाया, जिससे लोकसभा और विधानसभा में भी महिलाओं को 33 प्रतिशत भागीदारी मिलेगी.
संगठन के कार्य से अमीपुर, दीनानगर और बाटला के दौरे पर रही। यहाँ आरआर बावा डीएवी कॉलेज फॉर गर्ल्स बाटला में आयोजित भाजपा के सुझाव पत्र एकत्रीकरण कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया।
— Vasundhara Raje (मोदी का परिवार) (@VasundharaBJP) March 17, 2024
राजनीति में महिलाओं की भागीदारी जितनी होना चाहिए, उतनी नहीं है। मंच तक पर महिलाओं को बैठने का अवसर नहीं… pic.twitter.com/AsuAYLGcCk
विजय राजे सिंधिया पर दिया बयान
वसुंधरा राजे ने आगे कहा कि बीजेपी की स्थापना करने वाले तीन लोगों में एक महिला भी थीं. अटल बिहारी वाजपेयी, लाल कृष्ण आडवाणी और विजया राजे सिंधिया. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने पूरे देश को एक परिवार माना है. इसलिए उनका मानना है कि चुनाव का घोषणा पत्र हर वर्ग के सुझाव से बने.
यही वजह है कि वसुंधरा राजे सिंधिया पंजाब आईं और जनता से उनका सुझाव मांगा. इसी तरह देश के हर हिस्से में जनता से सुझाव लिए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Rajasthan News: 'लोकसभा चुनाव में कुछ चौंकाने वाला होगा...', इंडिया गठबंधन की मेगा रैली से पहले अशोक गहलोत बड़ा बयान