Rajasthan CM Name: राजस्थान में बीजेपी की नई सरकार में सीएम, डिप्टी सीएम और विधानसभा स्पीकर चुन लिया गया है. अब पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने भजनलाल शर्मा को सीएम मनोनीत किए जाने पर बधाई दी है. साथ ही डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा, दीया कुमारी और विधानसभा स्पीकर चुने जाने पर वासुदेव देवनानी को भी शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने विश्वास जताया कि पीएम नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में भजनलला शर्मा राज्य को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे.


वसुंधरा राजे ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "सांगानेर विधायक श्री भजनलाल शर्मा को राजस्थान के मुख्यमंत्री मनोनीत किए जाने पर हार्दिक बधाई. हमें विश्वास है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में आप राज्य को प्रगति की नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे. साथ ही श्री प्रेमचंद बैरवा एवं श्रीमती दीया कुमारी को भी प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मनोनीत होने पर हार्दिक शुभेच्छाएं. वरिष्ठ विधायक श्री वासुदेव देवनानी जी को विधानसभा के अध्यक्ष बनाए जाने की हार्दिक शुभकामनाएं.



दो दशक में पहली बार बीजेपी की ओर से नया सीएम


गौरतलब है कि बीते दो दशक में पहली बार बीजेपी की ओर से राजस्थान में कोई नया चेहरा मुख्यमंत्री होगा. इससे पहले वसुंधरा राजे 2003 से 2008 और 2013 से 2018 तक दो बार मुख्यमंत्री पद पर रह चुकी हैं. इस बार भी उन्हें मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल माना जा रहा था. पार्टी की द्वारा राज्य की कमान जिन तीन नेताओं को दी गई है वे जयपुर से हैं. भावी मुख्यमंत्री जयपुर की सांगानेर सीट से विधायक हैं तो भावी उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी जयपुर की विद्याधरनगर से और भावी उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा जयपुर के पास दुदू सीट से विधायक हैं.  भजनलाल शर्मा ब्राह्मण समुदाय से आते हैं जबकि दीया कुमारी राजपूत समुदाय से और बैरवा दलित समुदाय से आते हैं. वहीं भावी विधानसभा अध्यक्ष देवनानी सिंधी समुदाय से आते हैं.


BJP Bhajan Lal Sharma: वसुंधरा राजे के हाथ में वो पर्ची...जिसने उन्हें रेस से किया बाहर, भजन लाल शर्मा की चमकी किस्मत