राजस्थान उपचुनाव के नतीजों पर वसुंधरा राजे बोलीं, 'सात में से पांच सीटें जीतना मामूली...'
Vasundhara Raje News: राजस्थान बीजेपी की सीनियर नेता वसुंधरा राजे ने पार्टी की पांच सीटों पर जीत को बड़ी बात करार दिया है. उन्होंने पार्टी के केंद्रीय और राज्य नेतृत्व का आभार जताया है.
![राजस्थान उपचुनाव के नतीजों पर वसुंधरा राजे बोलीं, 'सात में से पांच सीटें जीतना मामूली...' Vasundhara Raje Reaction on Rajasthan Bypolls Results BJP Win on Five Assembly Seats राजस्थान उपचुनाव के नतीजों पर वसुंधरा राजे बोलीं, 'सात में से पांच सीटें जीतना मामूली...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/23/74571c4bf21be5e11c32e3208c8c13f31732369027880584_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vasundhara Raje on Rajasthan Bypolls Result: राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर उपचुना के नतीजे सामने आ गए हैं और यहां बीजेपी ने सात में से पांच सीटों पर जीत हासिल कर एक बार फिर दबदबा बना लिया है. बीजेपी की इस जीत पर पार्टी की सीनियर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का बड़ा बयान आया है. वसुंधरा राजे ने कहा कि सात में से पांच सीटों पर जीत हासिल करना कोई मामूली बात नहीं है.
वहीं, वसुंधरा राजे ने इस जीत के लिए बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व और राज्य के नेतृत्व के साथ-साथ सभी कार्यकर्ताओं का आभार भी व्यक्त किया है और जीतने वाले उम्मीदवारों को शुभकामनाएं दी हैं.
झुंझुनू और खींवसर में भी जीती बीजेपी
जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में राजस्थान की सात सीटों- झुंझुनू, रामगढ़, दौसा, देवली उनियारा, खींवसर, सलूंबर, चौरासी पर उपचुनाव के लिए मतदान हुआ, जिसके नतीजे शनिवार (23 नंबर) को सामने आए. काउंटिंग की शुरुआत में ही बीजेपी ने पांच सीटों पर बढ़त बना ली थी, जिन पर जीत भा हासिल की.
झुंझुनू कांग्रेस का गढ़ माना जाता है और खींवसर सीट रालोप प्रमुख हनुमान बेनीवाल का गढ़ मानी जाती थी. इन दोनों ही सीटों पर बीजेपी की जीत ने यह साफ कर दिया है कि इस बार राजस्थान में बीजेपी की दबदबा है.
दो सीटें कांग्रेस-BAP के पास
जिन दो सीटों पर बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है, उनमें से एक है दौसा जहां कांग्रेस के दीन दयाल को जीत हासिल हुई है. वहीं, दूसरी सीट है चौरासी, जिस पर बाप के अनिल कुमार कटारा पर जनता ने भरोसा जताया है.
इसके अलावा, झुंझुनू पर बीजेपी के राजेंद्र भांबू, रामगढ़ सुखवंत सिंह, देवली उनियारा पर राजेंद्र गुर्जर, खींवसर से रेवंत राम डांगा और सलूंबर से शांता अमृत लाल मीणा को जीत मिली है.
यह भी पढ़ें: लव मैरिज से नाराज परिजनों ने फिल्मी स्टाइल में युवती को किया अगवा, पुलिस ने धर दबोचा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)