Vasundhara Raje Retaliated On CM Ashok Gehlot: राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के भारतीय जनता पार्टी (BJP) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की रेस्पेक्ट कम होने और बीजेपी में बगावत वाले बयान के बाद अब प्रदेश की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) ने ट्वीट करते हुए सीएम गहलोत पर पलटवार किया है. पूर्व सीएम राजे ने मुख्यमंत्री पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नाम की आड़ लेकर अपनी गलती दबाने का प्रयास करना सीएम गहलोत की पुरानी आदत का हिस्सा है.
पूर्व सीएम राजे ने कहा "सीएम गहलोत बीजेपी में बगावत का भ्रम फैलाकर अपनी पार्टी की उस बगावत को दबाना चाहते हैं, जो शुक्रवार को कांग्रेस की पोलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक में एक बार फिर से खुलकर सामने आ गई." वसुंधरा राजे ने ट्वीट करते हुए आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता का ग्राफ विश्व में सबसे ऊपर है और वह दुनिया के सबसे सम्मानित नेता हैं. एक प्रदेश का मुख्यमंत्री देश के प्रधानमंत्री के बारे में यदि ऐसी बातें करता है तो वह गैर जिम्मेदाराना ही नहीं, अमर्यादित और अशोभनीय भी है. आज पूरा विश्व प्रधानमंत्री की प्रशंसा कर रहा है. ऐसे व्यक्तित्व के लिए ऐसे हल्के बयान देना घोर निंदनीय है.
सीएम गहलोत ने किया था पीएम पर जुबानी हमला
बता दें कि शनिवार को जयपुर के कृषि अनुसंधान केंद्र में मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम गहलोत ने पीएम नरेंद्र मोदी पर जुबानी हमला किया था. उन्होंने कहा था कि जनता में पीएम मोदी की इज्जत काफी कम हुई है. यही नहीं उनकी पार्टी में भी उनकी (पीएम) की इज्जत काफी कम हुई है. ये पीएम के लिए खुद बड़ी चिंता की बात है. सीएम गहलोत इतने पर ही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि पीएम के रवैये से उनकी ही पार्टी के लोग काफी नाराज हैं. सीएम ने कहा कि नेताओं और कार्यकर्ताओं की ये नाराजगी बगावत का रूप धारण कर सकती है.