PM Narendra Modi Viral Video: आज संत रविदास जयंती (Sant Ravidas Jayanti) के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने दिल्ली के करोलबाग में श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर में पूजा अर्चना की. इसके बाद पीएम मोदी ने मंदिर परिसर में मौजूद महिलाओं के साथ भजन कीर्तन किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. पीएम मोदी के इस वीडियो को राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा (Vasundhara Raje) राजे ने भी रीट्वीट किया है.


पीएम मोदी ने बजाया मंजीरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संत रविदास जयंती के मौके पर करोल बाग के श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर में श्रद्धालुओं के साथ भजन में हिस्सा लिया. इस दौरान पीएम मोदी श्रद्धालुओं के साथ बैठकर मंजीरा बजाते नजर आए. पीएम मोदी का मंजीरा बजाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पीएम मोदी ने खुद वीडियो ट्वीट कर इन पलों को बेहद खास बताया है. 




संत रविदास जी के आदर्शों से सीख लेनी चाहिए
देश में आज संत गुरु रविदास जी की जयंती  मनाई जा रही है. इस मौके पर राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर कहा कि, ''सामाजिक एकता व विश्व बंधुत्व के पुजारी महासंत गुरु रविदास जयंती की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. समाज में शांति, भाईचारा तथा समानता का वातावरण सृजित करने के लिए हम सभी को संत रविदास जी के आदर्शों से सीख लेनी चाहिए.''


ये भी पढ़ें:


Rajasthan Politics: वसुंधरा राजे ने BJP के विरोध प्रदर्शन से किया किनारा, फिर से पार्टी के भीतर दिखी दरार 


शादी के बाद दुल्हन ने किया ऐसा कांड कि उड़ गए पति के होश, बोला- 2 महीने हो गए अब तक....