Rajasthan: सीएम के बयान से नाराज वसुंधरा राजे, बोलीं- 'मेरा जितना अपमान अशोक गहलोत ने किया उतना...'
Rajasthan Elections 2023: वसुंधरा राजे ने कहा कि विधायकों की ख़रीद-फ़रोख़्त की जहां तक बात है, इसके महारथी तो खुद अशोक गहलोत हैं. उन्होंने 2008 और 2018 में अल्पमत में होने के कारण ऐसा किया था.
Vasunadhara Raje on Ashok Gehlot: राजस्थआन की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) ने कहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) आगामी चुनाव में होने वाली हार से भयभीत होकर झूठ बोल रहे हैं. उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह पर आरोप लगाया है, जिनकी ईमानदारी और सत्य निष्ठा सर्व विदित है. दरअसल, रविवार को धौलपुर में सीएम गहलोत ने जनसंबोधन करते हुए अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे के खिलाफ बड़े बयान दिए थे.
वसुंधरा राजे ने कहा कि रिश्वत लेना और देना दोनों अपराध हैं. अगर उनके विधायकों ने पैसा लिया है, तो एफआईआर दर्ज करवाएं. सच तो यह है कि अपनी ही पार्टी में हो रही बग़ावत और रसातल में जाते जनाधार के कारण बौखलाहट में उन्होंने ऐसे अमर्यादित और असत्य आरोप लगाएं हैं.
'विधायकों की ख़रीद-फ़रोख़्त BJP के सिद्धांतों के खिलाफ'
पूर्व सीएम ने कहा कि विधायकों की ख़रीद-फ़रोख़्त की जहां तक बात है, इसके महारथी तो खुद अशोक गहलोत हैं. उन्होंने 2008 और 2018 में अल्पमत में होने के कारण ऐसा किया था. उस वक्त न बीजेपी को बहुमत मिला था और न ही कांग्रेस को. उस समय चाहते तो हम भी सरकार बना सकते थे, पर यह बीजेपी के सिद्धांतों के ख़िलाफ़ था. इसके विपरीत अशोक गहलोत ने अपने लेन देन के माध्यम से विधायकों की व्यवस्था कर दोनों समय सरकार बनाई थी.
मुख्यमंत्री के द्वारा मेरी तारीफ़ करना मेरे ख़िलाफ़ उनका एक बड़ा षड्यंत्र है. मेरा जितना जीवन में अपमान गहलोत ने किया, कोई कर ही नहीं सकता. वे 2023 के चुनाव में होने वाली ऐतिहासिक हार से बचने के लिए ऐसी मनगढ़ंत कहानियां गढ़ रहें है,जो दुर्भाग्य पूर्ण है पर उनकी ये चाल कामयाब होने वाली नहीं है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: धौलपुर में BJP पर बरसे CM अशोक गहलोत, बोले- 'हमारी सरकार गिराने की रची गई साजिश...'