Rajasthan Lok Sabha Election Result: राजस्थान के नतीजों पर वसुंधरा राजे क्या बोलीं? NDA पर भी पूर्व CM ने दिया बयान
Rajasthan Election Result 2024: राजस्थान में बीजेपी को लोकसभा चुनावों में सीटों का नुकसान झेलना पड़ा है. इस बीच राज्य की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की प्रतिक्रिया सामने आई है.
Lok Sabha Elections Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आने के बाद केंद्र में सरकार बनाने को लेकर हलचल तेज हो गई है. इस बीच राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता वसुंधरा राजे सिंधिया ने लोकसभा चुनाव परिणाम को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि देश की जनता ने अपना फैसला सुना दिया है. तीसरी बार देश में नरेंद्र मोदी की सरकार बनने जा रही है.
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर आगे लिखा, ''यह आदरणीय प्रधानमंत्री जी की उन नीतियों और योजनाओं की जीत है, जिन्होंने देश को विकास के शिखर पर पहुंचाया है. यह एक समृद्ध, विकसित और आत्मनिर्भर भारत की जीत है''.
लोकसभा चुनाव नतीजों पर वसुंधरा राजे की प्रतिक्रिया
इसके साथ ही पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने NDA की इस जीत के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह के साथ कार्यकर्ताओं, मतदाताओं और सभी नवनिर्वाचित सांसदों को बधाई और शुभकामनाएं दी. बता दें कि देशभर में लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद एनडीए को 293 सीटों पर जीत मिली है. वहीं, इंडिया गठबंधन को 234 सीटों पर जीत हासिल हुई.
देश की जनता ने अपना फ़ैसला सुना दिया है - तीसरी बार मोदी सरकार!
— Vasundhara Raje (मोदी का परिवार) (@VasundharaBJP) June 4, 2024
यह आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की उन नीतियों और योजनाओं की जीत है, जिन्होंने देश को विकास के शिखर पर पहुँचाया है। यह एक समृद्ध, विकसित और आत्मनिर्भर भारत की जीत है।
NDA की इस जीत के लिए मैं… pic.twitter.com/qcPKghFd0x
राजस्थान में किस पार्टी को मिली कितनी सीटें?
राजस्थान में लोकसभा की कुल 25 सीटें हैं. इस बार के चुनाव में कांग्रेस ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है. 10 साल बाद कांग्रेस ने जोरदार वापसी करते हुए यहां बीजेपी को झटका दिया है. बीजेपी लगातार दो चुनावो में क्लीन स्वीप करती रही है लेकिन इस बार पार्टी 14 सीटों पर सिमट गई. वहीं, कांग्रेस के खाते में 8 सीटें गई हैं.
विपक्षी दलों के गठबंधन 'इंडिया’ के घटक दल मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने सीकर और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) ने नागौर सीट पर कब्जा जमाया. वहीं, भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) ने बांसवाड़ा सीट पर कब्जा जमाया और राजकुमार रोत विजयी रहे.
बाड़मेर में नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री रहे कैलाश चौधरी को हार का मुंह देखना पड़ा. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को जालोर लोकसभा सीट से हार का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें:
कोटा सीट पर ओम बिरला का दबदबा कायम, जानें किस विधानसभा से मिले सबसे ज्यादा वोट