Vasundhara Raje Scindia: आखिर क्यों भावुक हुईं वसुंधरा राजे? माधवराव सिंधिया को याद कर सुनाया ये दिलचस्प किस्सा
Vasundhara Raje Scindia Emotional: झालावाड़ सिटी रेल्वे स्टेशन नवीनीकरण शिलान्यास के अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भावुक हो गईं. उन्होंने अपने बड़े भाई माधव राव सिंधिया को याद किया.
![Vasundhara Raje Scindia: आखिर क्यों भावुक हुईं वसुंधरा राजे? माधवराव सिंधिया को याद कर सुनाया ये दिलचस्प किस्सा Vasundhara Raje Scindia Emotional remembered brother Madhavrao Scindia Jhalawar News ann Vasundhara Raje Scindia: आखिर क्यों भावुक हुईं वसुंधरा राजे? माधवराव सिंधिया को याद कर सुनाया ये दिलचस्प किस्सा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/26/ac88148abe704b8432bffa05aeea96e41708964988595304_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vasundhara Raje Scindia Emotional: झालावाड़ सिटी रेल्वे स्टेशन नवीनीकरण शिलान्यास के अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भावुक हो गईं. उन्होंने अपने बड़े भाई माधव राव सिंधिया को याद किया. उन्होंने कहा कि दादा (माधव राव सिंधिया) भले ही कांग्रेस में थे, लेकिन उन्होंने झालावाड़ में रेल का सपना साकार करने में मेरी बड़ी मदद की, लेकिन अफसोस आज वे हमारे बीच नहीं है. वे होते झालावाड़ में रेल सेवा देख बहुत खुश होते. इस अवसर पर झालावाड़-बारां सांसद दुष्यंत सिंह भी मौजूद थे.
'दादा ने झालावाड़ में ट्रेन लाने के जो प्रयास किए'
वसुंधरा राजे ने कहा, "जब मैं पहली बार 1989 में झालावाड़ आई, तब यहां रेल सेवा नहीं थी. मेरे भाई माधव राव सिंधिया रेल मंत्री रह चुके थे. मैंने उनसे इस बारे में बात की तो वह हंसे और बोले कि यह यात्री बस चलाने जैसा काम नहीं है, इसमें काफी वक्त लगता है, लेकिन मुझे इस लक्ष्य को प्राप्त करने में उन्होनें भरपूर मदद की." उन्होंने भरे मन से कहा कि दादा ने झालावाड़ में ट्रेन लाने के जो प्रयास किए, वो तब रंग लाये, जब वे इस दुनिया में नहीं रहे. काश वो होते तो कितना खुश होते.
'विकास कार्यों की वजह से जाना जाता है झालावाड़'
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने रामगंजमंडी भोपाल परियोजना और झालावाड़-आगर-उज्जैन रेल लाइन के फाइनल सर्वे के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया. पूर्व सीएम ने कहा, "आज झालवाड़ में सड़क, रेल और हवाई मार्गों की सुविधा है. एयरपोर्ट भी तैयार है, इसके अलावा मिनी सचिवालय, मेडिकल कॉलेज, थर्मल प्लांट, खेल संकुल, राजगढ़ परियोजना, गागरोन परियोजना, परवन सिंचाई परियोजना,भंवरा सा डेम, पाटन में गोमती सागर निर्माण, आहू और चवली नदी को जोड़ने का काम, काली सिंध पुलिया.
साथ ही सिटी फॉरलेन, मेडिकल कोलेज में न्यू इमरजेंसी सेवा, इंजीनीयरिंग कॉलेज,होर्टिकल्चर कॉलेज,लॉ कॉलेज, पोलोटेक्निकल कॉलेज, चारों विधानसभा में डिग्री कॉलेज, इंडोर स्टेडियम, सेटेलाइट हॉस्पिटल, बकानी, सुनेल और असनावर में तहसील, केन्सर हॉस्पिटल, एयरपोर्ट,विज्ञान पार्क, हर्बल गार्डन, झालावाड़, मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व टाइगर जैसे विकास कार्यों की वजह से झालावाड़ का नाम है. उन्होंने किडनी ट्रांसप्लांट के लिए झालावाड़ मेडिकल कॉलेज की टीम का आभार व्यक्त किया.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)