राजस्थान में इस साल विधानसभा चुनाव होना है. ऐसे में सियासी गर्माहट भी तेज होती जा रही है. खासतौर पर कहे तो कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है.
भाजपा-कांग्रेस एक दूसरे पर लगा रही है. इसी क्रम में शनिवार को राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे कन्हैयालाल हत्याकांड में मुख्य गवाह राजकुमार के घर पहुंचीं. राजकुमार और उनके परिवार से बातचीत की और आश्वासन भी दिया. इधर वसुंधरा राजे के राजकुमार के घर पहुंचने पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई. इसके बाद में वसुंधरा राजे ने मीडिया से बातचीत की.
10 मिनट तक हुई राजकुमार और उनके परिवार के सदस्यों से बातचीत
वसुंधरा राजे राजकुमार के घर पहुंचीं और करीब 10 मिनट तक राजकुमार और उनके परिवार सदस्यों से बातचीत की. राजकुमार का घर रावजी का हाटा जो ओल्ड सिटी में स्थित है. जिस पर वसुंधरा राजे ई-रिक्शा पर उनके घर पहुंचीं.
राजकुमार से मिलकर उनका हाल पूछने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि एक बार मैं खुद राजकुमार और उनके परिवार से मिलना चाह रही थी. पूछना चाह रही थी कि सरकार से कोई सहायता मिली या नहीं. उनकी बेटी की शादी में दिक्कत आ रही है उसमें भी पूरी तरह से हम सहयोग करेंगे.वसुंधरा राजे ने हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया.
लोगों ने बताया कि इधर राजकुमार के परिवार सदस्यों ने वसुंधरा राजे से कहा कि आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है. घटना होने के बाद से बच्चों की पढ़ाई छूट चुकी है. साथ ही सरकार से मदद नहीं मिली है. उनका परिवार सरकारी नौकरी की मांग कर रहा है.
सरकार से रखी है नौकरी की मांग
आपको बता दें कि राजकुमार कन्हैया लाल तेली की दुकान सुप्रीम ट्रेलर में कारीगरी का काम करते थे. एनआईए ने इस मामले में राजकुमार और ईश्वर को मुख्य गवाह के रूप में बनाया है. राजकुमार हादसे के बाद से मानसिक स्थिति से गुजर रहे थे. इसके बाद उन्हें ब्रेन हेमरेज हुआ जिस पर ऑपरेशन हो चुका है और वह अभी बेड रेस्ट पर चल रहा है. राजकुमार का परिवार कई बार सरकार से गुहार भी लगा चुका है कि उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई और सरकारी नौकरी दी जाए.
इसे भी पढ़ें: Bharatpur News: अब केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में पर्यटक कर सकेंगे ई-रिक्शा की सवारी, अब तक थी यह व्यवस्था