Rajasthan BJP Politics: राजस्थान के जयपुर में शनिवार (03 अगस्त) को बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के पदभार ग्रहण को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें प्रदेश की पूर्व सीएम और बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने भी शिरकत की. मंच से बोलने के लिए उनका दर्द छलक पड़ा. उन्होंने कहा कि राजनीति में हर किसी को उतार- चढ़ाव से गुजरना पड़ता है.


राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कहा, ''राजनीति का दूसरा नाम उतार-चढ़ाव है. हर व्यक्ति को इसी दौर से गुजरना पड़ता है. हर व्यक्ति को तीन चीजों पर ध्यान देने की जरूरत है- पद, मद और कद. आप सब जानते हैं कि पद और मद (अहंकार) ये तो स्थाई नहीं है. परन्तु एक ही चीज है और वो है कद. ''






उन्होंने आगे कहा, ''अगर आप अच्छा काम करते हो तो उसे लोग याद करते हैं और कद आपके साथ बना ही रहता है. मैं इसलिए आपको ध्यान दिलाना चाहूंगी कि अगर पद का किसी को मद हो जाता है. तो उसका कद तो कम हो ही जाता है. आज के दौर में ये होता रहता है.''


राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ''मैं जानती हूं कि आपके साथ आज एक ऐसे कार्यकर्ता हैं, जो कभी पद का मद नहीं करेंगे और आपलोगों को सर आंखों पर लेकर आगे चलाने की बात करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगा. ऐसे ही व्यक्ति की हमारी पार्टी को जरूरत है और आज इसी वजह से बीजेपी इतनी बड़ी पार्टी दुनिया के अंदर बनी है.'' 


उन्होंने आगे ये भी कहा, ''इसी वजह से इतनी बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश अध्यक्ष को दी जाती है. मेरे ध्यान में सबसे बड़ा पद जो है, वो है जनता की चाहत है.'' गौरतलब है कि पिछले साल हुए राजस्थान विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज करने के बाद बीजेपी ने वसुंधरा राजे को झटका देते हुए सांगानेर से पहली बार विधायक बने भजन लाल शर्मा को प्रदेश की कमान सौंपते हुए उन्हें सीएम की कुर्सी पर बैठाया था.


ये भी पढ़ें:


‘राहुल गांधी मोहब्बत की दुकान चला रहे, कांग्रेस ने भ्रष्टाचार की...‘ BJP विधायक संदीप शर्मा का हमला