Vasundhara Raje Meet Shivraj Singh Chouhan: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने बुधवार (12 जून) को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की. दोनों नेताओं की ये मुलाकात दिल्ली स्थित कृषि भवन में हुई.


इस मुलाकात के बाद वसुंधरा राजे ने एक्स हैंडल पर लिखा, "आज नई दिल्ली में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें बधाई दी. इस अवसर पर विभिन्न संबंधित विषयों पर चर्चा हुई."


 






वहीं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तरफ से बताया गया कि आज नई दिल्ली स्थित कृषि भवन में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने सौजन्य भेंट की. इस दौरान विभिन्न समसामयिक विषयों पर चर्चा हुई.






इन दोनों पूर्व मुख्यमंत्रियों की ये मुलाकात ऐसे समय में हुई है, जब हाल ही में केंद्रीय मंत्रियों को उनके विभाग सौंपे गए हैं, इसमें शिवराज सिंह चौहान को कृषि और ग्रामीण विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है.


बता दें कि पिछले साल विधानसभा चुनाव में राजस्थान और मध्य प्रदेश में बंपर जीत के बाद दोनों ही राज्यों में वसुंधरा राजे और शिवराज सिंह चौहान को मंत्री नहीं बनाया गया है. हालांकि लोकसभा चुनाव में जीत के बाद शिवराज सिंह चौहान के कैबिनेट में अहम जिम्मेदारी दी गई है.


ये भी पढ़ें- '...तो हॉर्स ट्रेडिंग के लिए तैयार रहना चाहिए', अशोक गहलोत ने नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू को किया अलर्ट