Rajasthan Politics: राजसमंद पहुंचीं वसुंधरा राजे, देव दर्शन यात्रा पर कहा- 'कुछ बड़ा करने से पहले...'
Rajasthan News: वसुंधरा राजे शुक्रवार को राजसमंद जिले के चारभुजा नाथ मंदिर हेलीकॉप्टर के माध्यम से पहुंचीं. उनके पहुंचने से पहले ही यहां कार्यकर्ताओं की भीड़ जमा हो गई.
Vasundhara Raje Statement On Dev Darshan Yatra: राजस्थान (Rajasthan)में बीजेपी (BJP) की परिवर्तन यात्रा(Parivartan Yatra) के एक दिन पहले शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) की देव दर्शन यात्रा ने सभी को चौका दिया. लोगों के मन में कई सवाल खड़े थे कि परिवर्तन यात्रा के एक दिन पहले यह यात्रा क्यों, लेकिन चारभुजा नाथ में दर्शन करने के बाद मीडिया से बातचीत में वसुंधरा ने बयान दिया, जिसके बाद सियासी हलचल बढ़ गई. दरअसल, दर्शन करने के बाद वसुंधरा राजे ने कहा कि वो कुछ बड़ा करने से पहले चारभुजा नाथ के दर्शन कर आशीर्वाद लेती हैं.
इस बयान के बाद फिर सियासी चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया और सवाल खड़ा कर दिया कि आखिर वह कौनसा बड़ा काम है जो वसुंधरा राजे करने जा रहीं हैं. दरअसल, वसुंधरा राजे शुक्रवार को राजसमंद जिले के चारभुजा नाथ मंदिर हेलीकॉप्टर के माध्यम से पहुंचीं. उनके पहुंचने से पहले ही यहां कार्यकर्ताओं की भीड़ जमा हो गई. वसुंधरा राजे का स्वागत करने के लिए राजसमंद बीजेपी विधायक डिप्टी माहेश्वरी पहुंचीं. वसुंधरा राजे का काफिला चारभुजा नाथ मंदिर पहुंचा, जहां उन्होंने ठाकुर जी के श्रृंगार भोग झांकी के दर्शन किए. साथ ही पूजा भी की.
वसुंधरा राजे ने क्या कहा
चारभुजा से वसुंधरा राजे राजसमंद जिले के ही नाथद्वारा स्थिति श्रीनाथ मंदिर पहुंचीं और वहां भी दर्शन किया. फिर यहां से बांसवाड़ा स्थिति त्रिपुरा सुंदरी मंदिर पहुंची और दर्शन किया. वहीं वसुंधरा राजे ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा "मैं जब भी कोई बड़ा काम करती हूं तो चारभुजा नाथ, नाथद्वारा और त्रिपुरा सुंदरी मंदिर के दर्शन करके और उनका आशीर्वाद लेकर निकलती हूं. इनके साथ जनता का भी आशीर्वाद लेती हूं. भगवान ने छप्पर खोलकर दिया है. लोगों का बहुत प्यार मिला." बता दें कि वसुंधरा राजे ने पिछले दो चुनाव में अपनी सूरज संकल्प यात्रा और गौरव यात्रा की शुरुआत चारभुजा नाथ मंदिर से की थी.