Rajasthan News in Hindi: बीजेपी (BJP) ने शनिवार सुबह अपने राष्ट्रीय पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की. इसमें 13 राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, आठ राष्ट्रीय महामंत्री, एक राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) और एक सह राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन), 13 राष्ट्रीय सचिव और एक कोषाध्यक्ष और एक सह कोषाध्यक्ष का नाम शामिल हैं. राष्ट्रीय पदाधिकारियों की सूची में राजस्थान के तीन नेताओं का नाम शामिल है. इसमें राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Ex CM Vasundhara Raje) का नाम शामिल है.
किसे क्या मिला
बीजेपी के केंद्रीय पदाधिकारियों की सूची में राजस्थान के जिन नेताओं ने जगह बनाई है, उनमें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं इस सुनील बंसल को राष्ट्रीय महामंत्री बनाया गया है. इस सूची में तीसरा नाम अल्का गुर्जर का है. उन्हें राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है.
पूर्व मुख्यमंत्री होने के नाते वसुंधरा राजे पहले भी बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद पर थीं. वहीं अल्का गुर्जर भी राष्ट्रीय सचिव के पद पर पहले से ही काम कर रही थीं. वहीं सुनील बंसल भी पहले से ही राष्ट्रीय महामंत्री के पद पर काम कर रहे थे. बंसल इससे पहले यूपी बीजेपी में महामंत्री (संगठन) की भूमिका में थे. उनके कार्यकाल में ही बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. उनकी सांगठनिक क्षमता को देखते हुए ही पार्टी ने उन्हें राष्ट्रीय महामंत्री के पद पर प्रमोट किया था. उन्हें तेलंगाना का सह प्रभारी बनाया गया था. वहीं पिछले दिनों उत्तर प्रदेश में चले महा जनसंपर्क अभियान का प्रभारी भी सुनील बंसल को ही बनाया गया था.
वसुंधरा राजे की कोशिश
बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की सूची में वसुंधरा का जगह मिलना कोई नई बात नहीं है. वह पहले भी इस पद पर थीं. पूर्व मुख्यमंत्री होने के नाते दो पू्र्व मुख्यमंत्रियों डॉक्टर रमन सिंह और रघुवर दास को भी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है. वसुंधरा की कोशिश विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाए जाने की है. इसको लेकर वो पिछले दिनों बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मिली थीं.उन्होंने नड्डा से कहा था कि चुनाव से पहले राज्य में उनकी भूमिका को स्पष्ट किया जाए. लेकिन बीजेपी ने अभी तक किसी को मुख्यमंत्री पद का चेहरा नहीं बनाया है. हालांकि बीजेपी ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि वो किसी को सीएम पद का चेहरा नहीं बनाएगी.
ये भी पढ़ें
राजीव की कुर्सी से लेकर एलके आडवाणी के इस्तीफे तक...,राजनीति में कब-कब 'डायरी बनी डायन'