Rajasthan: सीएम गहलोत पर क्यों बिफरीं वसुंधरा राजे? बोलीं- 'गांधी परिवार सुन नहीं रहा और पायलट बगावती हैं...'
Rajasthan Politics: वसुंधरा राजे ने कहा, 'CM भूल गए कि नेहरूवादी नीतियों ने भारत को गरीब देश बना दिया, जिससे राष्ट्र का विकास थमा और स्वाभिमान घटा. अवसरों के अभाव में देश की प्रतिभाओं को नुक़सान हुआ.'
![Rajasthan: सीएम गहलोत पर क्यों बिफरीं वसुंधरा राजे? बोलीं- 'गांधी परिवार सुन नहीं रहा और पायलट बगावती हैं...' Vasundhara Raje Targets CM Ashok Gehlot over PM Modi Rajasthan Visit Sachin Pilot Rahul Gandhi Rajasthan: सीएम गहलोत पर क्यों बिफरीं वसुंधरा राजे? बोलीं- 'गांधी परिवार सुन नहीं रहा और पायलट बगावती हैं...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/11/840d738111394e961ac4e16dbe4fdf4d1683769874386584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vasundhara Raje on Ashok Gehlot: राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 मई को राज्य के पांच जिलों का दौरा किया. इसके बाज से ही राजस्थान की राजनीति जरा गरमाई दिख रही है. पीएम मोदी को लेकर सीएम अशोक गहलोत की टिप्पणी की बाद वसुंधरा राजे ने पलटवार किया है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा, 'मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पीएम मोदी के भाषण पर जो टिप्पणी की है, वह अनावश्यक है. सच्चाई यही है कि पीएम मोदी के कार्यकाल में जो विकास हुआ वह अभूतपूर्व है. मुख्यमंत्री होने के नाते अशोक गहलोत को खीजने के बजाय इसका स्वागत करना चाहिए.'
वसुंधरा राजे ने आगे कहा, 'मुख्यमंत्री को याद नहीं है कि देश की आधी आबादी 8 साल तक शौचालय जैसी सुविधा से वंचित थी. क्या कांग्रेस ने ग़रीबी हटाओ का नारा देकर कई बार सत्ता प्राप्त नहीं की? और एक बार भी ग़रीबी नहीं हटाई. कांग्रेस ग़रीबी हटाओ का झूठा राग आलापने के बजाय देश की इकोनॉमी को विकास की दिशा में ले जाती तो आजादी के बाद देश का अमूल्य समय व्यर्थ नहीं जाता.'
'कांग्रेस ने देश की प्रतिभाओं का नुकसान किया'
पूर्व सीएम राजे ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर एक और हमला करते हुए कहा, 'सीएम शायद भूल गए कि नेहरूवादी नीतियों ने भारत को गरीब देश बना दिया, जिससे राष्ट्र का विकास थमा और स्वाभिमान घटा. अवसरों के अभाव में देश की प्रतिभाओं को नुक़सान हुआ. भारत की छवि नौकरी पाने वाले देश में शुमार हो गई, जबकि पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री आवास से ज़रूरतमंदों को छत दे कर उनका सम्मान किया. उन्होंने भ्रष्टाचार रहित और भेदभाव रहित शासन दिया. दुनिया में देश का मस्तक ऊंचा किया.'
'अपनी होने वाली हार से डरे हुए हैं अशोक गहलोत'
वसुंधरा राजे ने कहा, 'अशोक गहलोत की न अब गांधी परिवार सुन रहा और न ही उनके विधायक. पायलट बगावती हैं, सो अलग. अपनी होने वाली हार से भयभीत गहलोत-राहुल गांधी की नज़र में आने के लिए कुछ भी बोल रहे हैं, जबकि पीएम मोदी ने देश में जो विकास के कीर्तिमान स्थापित किए हैं वो न भूतो न भविष्यति.'
यह भी पढ़ें: Rajasthan: पायलट के 'गहलोत की नेता वसुंधरा' वाले बयान को कांग्रेस के इस नेता ने बताया मजाकिया, जानें- और क्या कहा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)