Gangster Jaghina Murder: वसुंधरा राजे ने कुलदीप जघीना हत्याकांड को बताया जंगलराज का अध्याय, कानून-व्यवस्था पर कांग्रेस को घेरा
Bharatpur: साल 2022 में गैंगस्टर कुलदीप जघीना अपने ही गांव के कृपाल जघीना हत्याकांड में जयपुर की जेल में बंद था. कृपाल जघीना हत्याकांड में ही कुलदीप जघीना की भरतपुर कोर्ट में पेशी होनी थी.
Vasundhara Raje Target Rajasthan Govt : भरतपुर (Bharatpur) में बुधवार को हार्डकोर अपराधी कुलदीप जघीना (Kuldeep Jaghina) को पेशी के लिए जयपुर से भरतपुर कोर्ट लाते समय बदमाशों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. बड़ी बात ये है कि बदमाशों ने पुलिस सुरक्षा के बीच जघीना पर फायरिंग की. अब इस हत्या और प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर बुधवार से ही बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर है. नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने भी कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस पर आरोप लगाए.
वहीं अब पूर्व सीएम वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) ने भी कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने पुलिस कस्टडी में हार्डकोर अपराधी की हत्या को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा "भरतपुर में पुलिस कस्टडी में ले जाए जा रहे गैंगस्टर कुलदीप जघीना हत्याकांड से कांग्रेस सरकार के जंगलराज में एक और अध्याय जुड़ गया है. जब आप राजस्थान में थानों में फायरिंग और गैंगवार की घटनाएं नहीं रोक पाए. ऐसे में रोडवेज बस में अपराधियों को लेकर जाना और बस की सूचना कुलदीप के विरोधियों तक पहुंचना ये प्रशासन/सरकार की मिलीभगत के बिना कैसे संभव है?"
भरतपुर में पुलिस कस्टडी में ले जाए जा रहे गैंगस्टर कुलदीप जघीना हत्याकांड से कांग्रेस सरकार के जंगलराज में एक और अध्याय जुड़ गया है। जब आप राजस्थान में थानों में फायरिंग व गैंगवार की घटनाएं नहीं रोक पाए। ऐसे में रोडवेज बस में अपराधियों को लेकर जाना तथा बस की सूचना कुलदीप के…
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) July 12, 2023
'जनता को सुरक्षा चाहिए झूठी गारंटी नहीं'
उन्होंने कहा कि जनता को सुरक्षा चाहिए झूठी गारंटी नहीं. यह उदाहरण राजस्थान में जंगलराज को साबित करता है. गौरतलब है की साल 2022 में गैंगस्टर कुलदीप जघीना अपने ही गांव के कृपाल जघीना हत्याकांड में जयपुर की जेल में बंद था. कृपाल जघीना हत्याकांड में ही बुधवार 12 जुलाई को कुलदीप जघीना की भरतपुर कोर्ट में पेशी होनी थी. कुलदीप जघीना को बुधवार को जयपुर पुलिस जयपुर की जेल से राजस्थान रोडवेज की बस से भरतपुर के कोर्ट में पेशी के लिए लेकर आ रही थी. तभी आमोली टोल प्लाजा पर बदमाश बस में घुस गए और कुलदीप जघीना पर ताबड़तोड़ गोलिया मारकर कर फरार हो गए.
पुलिस ने की तुरंत कार्रवाई
वहीं गैंगस्टर पर हमले की सूचना के तुरंत बाद जिले में नाकाबंदी करके पुलिस ने हार्डकोर अपराधी कुलदीप जघीना हत्याकांड के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए चारों बदमाश भरतपुर जिले के ही रहने वाले हैं. बदमाशों में 21 वर्षीय सौरभ, 21 वर्षीय विष्णु, 29 वर्षीय बबलू और 30 वर्षीय धर्मराज शामिल है.