Jhalawar News: मजदूर दिवस पर पूर्व CM वसुंधरा राजे ने किया श्रमदान, मजदूरों संग मकान का पिलर बनाती दिखीं
Vasundhara Raje in Jhalawar: राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे झालावाड़ जिले के दौरे पर कई कार्यक्रमों में हिस्सा ले रही हैं. उन्होंने बीजेपी नेताओं संग बैठक की तो स्कूली बच्चों से भी मुलाकात की.

Vasundhara Raje Jhalawar Visit: राजस्थान (Rajasthan) में महत्वपूर्ण माने जाने वाले कोटा (Kota) संभाग में इन दिनों पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधऱा राजे (Vasundhara Raje) लगातार दौरे पर हैं. इन दिनों वह झालावाड़ (Jhalawar) का छह दिवसीय दौरा कर रही हैं. स्थानीय समस्याओं को लेकर जहां विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दे रही हैं तो काम में कमी पाए जाने पर नाराजगी भी जता रही हैं.
वसुंधरा राजे ने झालावाड़ दौरे के दूसरे दिन जिला प्रशासन और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने यहां विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा भी लिया. सामूहिक विवाह कार्यक्रम के अलावा मजदूर दिवस (Labour Day) पर श्रमदान करती भी नजर आईं.
वसुंधरा राजे के दौरे पर बीजेपी विधायक और स्थानीय कार्यकर्ता उनसे मिले पहुंचे. राजे से झालरापाटन के लोग भी मिलने पहुंचे और लालबाग की समस्या बताई. जिस पर उन्होंने आवश्वस्त किया कि इस मामले पर ध्यान दिया जाएगा. इस दौरान बीजेपी नेता श्रीकृष्ण पाटीदार, विधायक नरेंद्र नागर सहित कई नेता मौजूद रहे. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मिलने छोटे-छोटे बच्चे उनसे मिलने पहुंचे और हाथों में गुलाब के फूल लेकर डाक बंगले में पूर्व सीएम का स्वागत किया. पूर्व सीएम ने स्कूली बच्चों के साथ सेल्फी ली.
मजदूर दिवस पर इस गांव में दिया श्रमदान
राजे ने 1 मई को मजदूर दिवस पर झालरापाटन तहसील के देवनगर गांव में श्रमदान किया. उन्होंने राजेंद्र धाकड़ के निमार्णाधीन मकान में लगने वाले टीन शेड के पिल्लर की ईंट से चुनाई की. उनका काम देखकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए. इस दौरान पूर्व सीएम ने कहा कि मजदूरों के हुनर और परिश्रम के कारण ही भारत की स्थापत्य कला पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है.
वसुंधरा राजे ने कहा कि मजदूर सबके ख्वाबों को पूरा करते हैं. मजदूरों के बिना देश का विकास संभव नहीं है. राजे अखिल भारतीय दांगी समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में भी पहुंचीं और सभी 75 जोड़ों को सुखद दांपत्य जीवन की शुभकामनाएं दीं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

