Rajasthan: बीजेपी कार्यकर्ता मोरपाल की मौत के बाद उनके घर पहुंचीं वसुंधरा राजे, बेटे-बेटियों की पढ़ाई और विवाह की ली पूरी जिम्मेदारी
Vasundhara Raje News: वसुन्धरा राजे खड़ीपुर गांव पहुंची, जहां उन्होंने मोरपाल गुर्जर के परिजनों को सांत्वना दी. इस दौरान वे भावुक हो गई. परिजनों से वसुन्धरा राजे बोली आहत हूं मैं जैसे अपना बिछुड़ा हो,
Vasundhara Raje News: पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे (vasundhra raje) खड़ीपुर गांव पहुंचीं, जहां उन्होंने मोरपाल गुर्जर के परिजनों को सांत्वना दी. इस दौरान वह भावुक हो गईं. परिजनों से वसुन्धरा राजे बोलीं, 'मैं आहत हूं, जैसे अपना बिछड़ा हो.' गौरतलब है कि पिछले दिनों मोरपाल वसुंधरा राजे की रैली में शम्भुपुरा गए थे. वापस आते समय सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गई थी. उनके परिवार में अब पत्नी बीसरा बाई, 2 बेटियां लाई और गायत्री और एक बेटा बलराम हैं.
पूर्व सीएम ने घोषणा की है कि तीनों बच्चों की पढ़ाई और शादी का जिम्मा अब उनका है. इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि मृतक के बेटे बलराम को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जाएंगे. इसके लिए उन्होंने पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल और बीजेपी नेता रूपेश शर्मा को जिम्मेदारी दी कि वह मोरपाल के परिवार के नियमित सम्पर्क में रहेंगे और समय-समय पर उनकी आवश्यकताओं से उन्हें अवगत करवाएंगे.
जानकारी के लिए बता दें कि बीजेपी की महारैली से लौटते समय बस की टक्कर से बीजेपी कार्यकर्ता की मौत हो गई थी. वसुंधरा राजे शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचीं और वहां से दिल्ली के लिए रवाना हो गईं.
श्यामा प्रसाद मुखर्जी को अर्पित की श्रद्धांजलि
इससे पहले वसुंधरा राजे का कोटा शहर में रुकने का कार्यक्रम था, लेकिन दिल्ली में बीजेपी की महत्वपूर्ण बैठक होने के कारण उनके कोटा शहर के सभी कार्यक्रम रद्द हो गए. राजे झालावाड़ से सीधे खड़ी पुरा पहुंचीं और वहां से सड़क मार्ग द्वारा दिल्ली गईं. माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान बीजेपी के लिए कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं. उन्होंने झालावाड़ में भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की. शंभूपुरा चौराहे पर वसुंधरा राजे का जोरदार स्वागत पहलाद गुंजल द्वारा किया गया.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: उदयपुर में मरीजों तक पहुंचेगी बाइक एंबुलेंस, अब ग्रामीण क्षेत्रों के मरीज भी आसानी से पहुंच सकेंगे अस्पताल