Vasundhara Raje Wrote a Letter to CM Ashok Gehlot: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) ने राजस्थानी को राज्य की राजभाषा का दर्जा दिए जाने की मांग की है. राजे ने सोमवार को इस बारे में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) को पत्र लिखा है. पत्र में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कहा कि, 'राजस्थान की मातृभाषा दुनिया की समृद्धतम भाषाओं में से एक है और यह ना सिर्फ हमारी परंपरा और सांस्कृतिक पहचान है, बल्कि हमारी भावनाओं से भी जुड़ी हुई है.'


बढ़ेंगे रोजगार और पर्यटन के अवसर
वसुंधरा राजे ने गोवा (Goa), छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) और बिहार (Bihar) जैसे राज्यों का उदाहरण देते हुए कहा है कि राजस्थानी को भी राज्य की राजभाषा का दर्जा दिया जाना चाहिए. भाजपा की वरिष्ठ नेता ने लिखा कि राजस्थानी भाषा को मान्यता मिलने से विश्व स्तर पर मरूभूमि को पहचान मिलेगी साथ ही रोजगार और पर्यटन के अवसर बढ़ेंगे. 






आरएएस मुख्य परीक्षा का उठाया मुद्दा 
इतना ही नहीं वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर आरएएस मुख्य परीक्षा का मुद्दा भी उठाया है. उन्होंने कहा कि, 'आरपीएससी द्वारा आरएएस मुख्य परीक्षा-2021 के पाठ्यक्रम में बदलाव के कारण अभ्यर्थी तैयारी के लिए अतिरिक्त समय की मांग कर रहे हैं. लेकिन, युवाओं की न्यायसंगत मांग को नहीं मानना कांग्रेस सरकार की हठधर्मिता को दर्शाता है. मुख्यमंत्री आंदोलनरत अभ्यर्थियों के हित में जल्द फैसला लें!'


ये भी पढ़ें:


Road Accident: जयपुर में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, गुजरात पुलिस के 4 जवानों समेत 5 की मौत, सीएम गहलोत ने जताया दुख


बच्ची को दरिंदगी से बचाने वाले कांस्टेबल लाभू सिंह से सीएम अशोक गहलोत ने की बात, दी शाबाशी- देखें VIDEO