Fake candidate in VDO exam: राजस्थान सरकार द्वारा सरकारी नौकरियों में भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. उसी के साथ ही नकल करने वाले सक्रिय हो चुके हैं. जोधपुर में हुड़को तिराहे के पास निजी विद्यालय में ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) पद के लिए सीधी भर्ती परीक्षा में सोमवार को एक फर्जी अभ्यर्थी के साथ-साथ मूल अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया गया. फर्जी अभ्यर्थी कुछ दिन पूर्व पुलिस उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा में उत्तीर्ण हुआ है.


राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर की ओर से आयोजित वीडीओ सीधी भर्ती परीक्षा के दौरान सोमवार को चौधरी जमना देवी सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में पहली पारी में जांच के दौरान फोटो व हस्ताक्षर मिलान न होने पर एक युवक पर संदेह हुआ. निरीक्षक ने इस बारे में केन्द्राधीक्षक को अवगत कराया. प्रताप नगर पुलिस थाना अधिकारी सोम करण,उप निरीक्षक श्रीराम टीम के साथ मौके पर पहुंचे 


जांच की तो परीक्षा देने आया जोगेन्द्र सिंह जाट फर्जी पाया गया. वह कृष्ण कुमार बिश्नोई की जगह परीक्षा देने पहुंचा था. पुलिस ने राजस्थान परीक्षा अधिनियम व धोखाधड़ी के तहत मामला दर्ज कर बतौर फर्जी परीक्षार्थी जालोर जिले में सांचौर तहसील के मीरपुर निवासी जोगेन्द्र सिंह पुत्र रूपाराम जाट को गिरफ्तार किया. उससे पूछताछ व तलाश के बाद जालोर में चितलवाना गांव निवासी मूल अभ्यर्थी कृष्ण कुमार पुत्र धूड़ाराम बिश्नोई को भी गिरफ्तार कर लिया गया. आज अदालत में पेश किया गया और उसको न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस जांच कर रही है कि ये कोई नकल गिरोह से जुड़े हुए तो नहीं हैं.


पुलिस के अनुसार फर्जी अभ्यर्थी बनने का आरोपी जोगेन्द्र सिंह हाल ही में घोषित उप निरीक्षक भर्ती के लिए लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हुआ है.   वह एक लाख रुपए के लालच में आकर फर्जी परीक्षार्थी के रूप परीक्षा देने को तैयार हुआ था. उसे 25 हजार रुपए अग्रिम व शेष 75 हजार रुपए परीक्षा समाप्ति के बाद देने की योजना है. 


Dharam Sansad In Raipur: कालीचरण को लेकर सीएम भूपेश बघेल बोले- साहसी है तो करे सरेंडर, दर्ज हो चुकी है FIR