Vice President Election 2022: उपराष्ट्रपति पद के लिए प्रत्याशी बनाए गए जगदीप धनखड़ , झुन्झुनू में खुशी की लहर
Vice President Election 2022: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ का जन्म झुंझनू जिले में हुआ था. उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने से झुंझनू में खुशी की लहर है.
Vice President Election 2022: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने से झुंझनू जिले में खुशी का माहौल है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की घोषणा के साथ किठाना गांव में मिठाइयां बंटने लगी और सभी ग्रामीण एक दूसरे को बधाई देने लगे. एनडीए की बैठक में धनखड़ को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाने पर सहमति बनी. जेपी नड्डा ने जगदीप धनखड़ के नाम का ऐलान किया.
झुंझनू जिले में हुआ था जगदीप धनखड़ का जन्म
जगदीप धनखड़ का जन्म झुन्झुनू जिले के गांव किठाना में 18 मई 1951 को हुआ था. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ की शुरुआती शिक्षा पैतृक गांव किठाना के सरकारी स्कूल में हुई थी. धनखड़ घरढांणा के सरकारी स्कूल में पैदल ही बच्चों के साथ जाया करते थे. आगे की पढ़ाई उन्होंने चितौड़गढ़ के सैनिक स्कूल से पूरी करने के बाद राजस्थान यूनिवर्सिटी से डिग्री हासिल की. 30 जुलाई 2019 को धनखड़ ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल की शपथ ली थी. झुंझनू से ताल्लुक रखने वाले जगदीप धनखड़ केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं.
एनडीए ने बनाया उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार
1989 के लोकसभा चुनाव में झुंझनू से जनता दल के टिकट पर सांसद बने. जनता दल से कांग्रेस में चले गए. उन्होंने किशनगंज, अजमेर से कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा, लेकिन हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद 2003 में धनखड़ बीजेपी में शामिल हो गए. धनखड़ सिर्फ नेता ही नहीं बल्कि जानेमाने सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता और राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.