Rajasthan News: राजस्थान ने राजनीति में वैसे तो कई बड़े नेता दिए हैं. जिनमें उच्च पदों में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, उपराष्ट्रपति भैरो सिंह शेखावत का नाम दर्ज है. अब एक बार फिर उपराष्ट्रपति राजस्थान का बनने का उम्मीद है. राजस्थान के शेखावाटी के लाल देश के दो उपराष्ट्रपति बन सकते हैं. एनडीए ने उपराष्ट्रपति पद के लिए पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को उम्मीदवार बनाया है. धनखड़ झुंझुनूं के रहने वाले हैं. इससे पूर्व राजस्थान से भैरोसिंह शेखावत भी उपराष्ट्रपति बन चुके हैं.
NDA के पास है बहुमत
गौरतलब है कि संख्या बल के हिसाब एनडीए के पास उपराष्ट्रपति चुनाव में पर्याप्त बहुमत है. इसके अतिरिक्त उन्हें अपने सहयोगी दलों का भी समर्थन मिलने का पूरा भरोसा है. जिसके चलते उपराष्ट्रपति पद पर जगदीप धनखड़ का चुना जाना लगभग तय माना जा रहा है. धनखड़ राजस्थान की शेखावटी से चुने जाने वाले देश के दूसरे उपराष्ट्रपति होंगे. इनसे पहले भैरोंसिंह शेखावत वर्ष 2002 से 2007 तक उपराष्ट्रपति पद पर रहे थे.
Rajasthan News: जगदीप धनखड़ को NDA ने बनाया उपराष्ट्रपति उम्मीदवार, राजस्थान के इन नेताओं ने दी बधाई
सांसद, विधायक और सीनियर एडवोकेट का दर्जा
पेशे से वकील जगदीप धनखड़ जयपुर में राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. वहीं धनखड़ को राजस्थान के यंगेस्ट डेजीनेटेड सीनियर एडवोकेट का दर्जा प्राप्त है. धनखड़ झुंझुनूं से 1989-1991 में धनखड़ में सांसद रहे. इस दौरान वो केंद्र सरकार में मंत्री भी रहे. इसके अलावा 1993 से 1998 तक वो राजस्थान के किशनगढ़ से विधायक भी रह चुके हैं.