Vice President Elections 2022: एनडीए की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ होंगे. किसान के बेटे धनखड़ फिलहाल पश्चिम बंगाल में गवर्नर हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज नाम का ऐलान किया. बीजेपी संसदीय दल और राजग की बैठक में जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाने का निर्णय लिया गया. जेपी नड्डा ने कहा कि जगदीप धनखड़ को राजनीति और प्रशासन का बेहतर अनुभव है. धनखड़ को 2019 में पश्चिम बंगाल का राज्यपाल बनाया गया था. 


जगदीप धनखड़ के बारे में जानिए


जगदीप धनखड़ का जन्म झुंझुनू जिले के सुदूर गांव में एक किसान परिवार के घर हुआ. स्कूली शिक्षा सैनिक स्कूल शिवपुरी से हासिल की. भौतिकी में स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने राजस्थान विश्वविद्यालय से एलएलबी किया. वकालत की बदौलत धनखड़ भारत के अग्रणी वकीलों में से एक बन गए. राजस्थान हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस की. राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भी धनखड़ रह चुके हैं. 


Rajasthan News: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सरकार दे रही 75 हजार रुपये, जानें- योजना और डिटेल


वकालत और राजनीति में अनुभव


जगदीप धनखड़ विधायक और सांसद दोनों रह चुके हैं. 1989 के लोकसभा चुनाव में झुंझुनू से सांसद बने. इसके बाद उन्होंने संसदीय राज्य मंत्री के रूप में भी काम किया. अजमेर के किशनगढ़ निर्वाचन क्षेत्र से राजस्थान विधानसभा के विधायक चुने गए. जुलाई 2019 में पश्चिम बंगाल का राज्यपाल नियुक्त किया गया. उन्होंने गवर्नर के पद पर रहते हुए अलग पहचान बनाई. एनडीए की बैठक में उपराष्ट्रपति पद के नामों पर चर्चा की गई और जगदीप धनखड़ के नाम पर सहमति बनी. जेपी नड्डा ने जगदीप धनखड़ के नाम का ऐलान किया. 


कैसे उपराष्ट्रपति का चुनाव होता है?


देश के अगले उपराष्ट्रपति को चुनने के लिए निर्वाचक मंडल, जो राज्यसभा का अध्यक्ष भी है, में संसद के दोनों सदनों-लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य होते हैं. वर्तमान में बीजेपी के पास लोकसभा में 303 सदस्य हैं, जबकि राज्यसभा में 91 सदस्य हैं. राज्यसभा में 91 सदस्यों के अलावा 5 मनोनीत सदस्य भी बीजेपी उम्मीदवार को वोट दे सकते हैं. देश के मौजूदा उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को खत्म हो रहा है. अगले उपराष्ट्रपति के चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.


उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 19 जुलाई है और 6 अगस्त को वोट डाले जाएंगे. अगर एक से अधिक उम्मीदवार चुनाव मैदान में सामने आते हैं तो उपराष्ट्रपति पद के लिए 6 अगस्त को चुनाव होगा और उसी दिन मतगणना भी होगी. उपराष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार को जिताने के लिए बीजेपी की अगुवाई वाले राजग के पास पर्याप्त संख्या बल है. इसके अलावा राष्ट्रपति चुनाव की तरह उपराष्ट्रपति के चुनाव में भी बीजेपी को कुछ गैर कांग्रेसी विपक्षी दलों जैसे बीजेडी और वाईएसआर कांग्रेस का समर्थन मिलने की उम्मीद है. 


Rajasthan: मुख्यमंत्री गहलोत बोले- देश में हिंसा और तनाव का महौल चिंताजनक, पीएम मोदी से की ये अपील