Kota News: मंगलवार को देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ राजस्थान के कोटा पहुंचे हैं. इस दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सेवानिवृत्ति गौरव सम्मान समारोह में हिस्सा लिया. इस दौरान उपराष्ट्रपति ने बड़ा बयान दिया है. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि भ्रष्टाचारी भाग रहे हैं, सिस्टम साफ हो रहा है, देश में पारदर्शिता रही है. उन्होंने आगे कहा कि देश में ऐसा वातावरण बन रहा है, जहां हर व्यक्ति अपनी प्रतिभा को दिखा सकता है. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आगे कहा कि मेरा भारत सर्वोपरि है. मुझे भारतीय होने पर गर्व है. 


सेवानिवृत्ति गौरव सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि कोटा में सामर्थ्य है, समर्थन है, हमारा देश आज प्रेरणा दे रहा है. चांद के बाद अब सूर्य की ओर हम अग्रसर हो रहे हैं. उपराष्ट्रपति ने कहा कि पहले पांच देश जिसमें भारत, साउथ अफ्रीका, ब्राजील, तुर्की और इंडोनेशिया को सबसे पिछड़े देशों की सूची में रखा जाता था. लेकिन आज वही भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी शक्ति के रूप में उभरकर सामने आया है.


हमने उन्हें पछाड़ा जिन्होंने हम पर 200 साल राज किया 
उपराष्टपति ने कहा कि हमने उन अंग्रेजों को पछाड़ा है जिन्होंने हमारे देश पर 200 साल राज किया. उपराष्ट्रपति ने कहा कि आज हम डॉ. राधाकृष्णन को एक टीचर के रूप में याद करते हैं. मेरा असली जन्म भी सैनिक स्कूल में जाने के बाद हुआ. उन्होंने कहा कि कोई ठोर है तो वह गुरू के पास है. यदि भगवान का साथ उठना है तो गुरु के पास ठोर होती है. यदि गुरू के पास से उठता है तो कोई ठोर नहीं होती. हमारे भारत का पूरी दुनिया में डंका बज रहा है हमारी बात कुछ और है. उपराष्ट्रपति ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि टेक्नोलॉजी में हम पूरी दुनिया में 46 प्रतिशत ट्रांजैक्शन कर रहे हैं जो जापान अमेरिका फ्रांस से भी चार गुना अधिक है. 


हमारी संस्कृति समाज को आगे बढ़ाओ 
उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कहा कि राजनीति चाहे कैसी भी करो मगर हमारी संस्कृति समाज को आगे बढ़ाओ. उन्होंने कहा कि हमारे टीचरों ने ज्ञान दिया उसी का परिणाम है कि हम सक्षम बन गए. आज वह भारत नहीं है जो पहले था. दुनिया भारत की ओर देख रही है. बड़ी संस्था कहती है भारत इन्वेस्टमेंट व अपॉर्चुनिटी का डेस्टिनेशन बन गया. हमने कभी सपने में ना सोचा था, कल्पना नहीं की थी कि दलाल सरकारी दफ्तर से कम हो जाएंगे. सर्विस रोड रेल बिजली पानी सभी जगह दलालों का बोलबाला था. लाइनें लगती थी लेकिन अब यह धीरे-धीरे गायब हो रहे हैं. भ्रष्टाचारी भाग रहे हैं. सिस्टम साफ हो रहा है. देर सवेर भ्रष्टाचारी खत्म होंगे. पारदर्शिता आ रही है और देश में स्वच्छ वातावरण बन रहा है.


ये भी पढ़ें:


Rajasthan: कोटा में कोचिंग कर रहे छात्रों को पंडित धीरेंद्र शास्त्री की सलाह- 'ऐसा काम मत करो जिससे मां-बाप को...'