Vice President Jagdeep Dhankar: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ दो दिवसीय जैसलमेर दौरे पर रहेंगे. विशेष विमान से आज गुरुवार (12 जून) को जैसलमेर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की इस यात्रा को लेकर जिला प्रशासन और सीमा सुरक्षा बल ने तैयारियां पूरी कर ली है. भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनाद जवानों से रूबरू होंगे साथी तनोट माता के दर्शन करेंगे.
जिला कलेक्टर प्रताप सिंह ने उपराष्ट्रपति की यात्रा को देखते हुए महत्वपूर्ण मीटिंग का आयोजन किया. इस बैठक में जिला प्रशासन और बीएसएफ सहित अनेक विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. जिला कलेक्टर ने बताया कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ गुरुवार को जैसलमेर में पहुंचने के बाद सीधे तनोट माता के मंदिर दर्शन करने जाएंगे और पूजा अर्चना करेंगे. इसके बाद शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.
उप राष्ट्रपति इंडियन आर्मी के जवानों से होंगे रूबरू
सीमावर्ती क्षेत्र में तैनात जवानों से रूबरू होने के लिए उप राष्ट्रपति बबलियांन सीमा वर्तीय क्षेत्र में जाएंगे और जवानों से मुलाकात करने के बाद रात्रि विश्राम बीएसएफ के विश्रामगृह में करेंगे.
सुरक्षा व्यवस्था के लिए किया गया ड्राई रन
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शुक्रवार सुबह दिल्ली के लिए रवाना होंगे. जिला कलेक्टर ने उपराष्ट्रपति की यात्रा के लिए अधिकारियों को व्यवस्थाओं के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए है. अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी बांटी गई है. उपराष्ट्रपति की तनोट माता मंदिर की यात्रा के दौरान विश्रामग्रह आरक्षित मोड पर रखे गए हैं. वहीं, सुरक्षा व्यवस्था के लिए ड्राई रन किया गया है.
देश के 14वें उप राष्ट्रपति हैं जगदीप धनखड़
मालूम हो, जगदीप धनखड़ भारत के 14वें उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति हैं. वे एक वकालत करते थे. इसी के साथ उन्होंने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल की भी जिम्मेदारी संभाली है. 11 अगस्त 2022 को जगदीप धनखड़ ने उप राष्ट्रपति पद की शपथ ली.
यह भी पढ़ें: 300 रुपये की ज्वेलरी 6 करोड़ में बेचा, जयपुर में अमेरिकी महिला से ठगी का ऐसे खुला राज