Barmer News: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर (Barmer) जिले के गुड़ामालानी में बाजरा अनुसंधान केंद्र की नींव रखेंगे.बीकानेर (Bikaner) से स्पेशल विमान से यहां पहुंचेंगे. इसके बाद वह किसान सम्मेलन (Kisam Sammelan) में शिरकत करेंगे. जिला प्रशासन ने आईसीएआर में तैयारी पूरी कर ली है. पुलिस ने भी सुरक्षा-व्यवस्था के इंतजाम कर लिए हैं. उसके बाद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ब्रह्मधाम आसोतरा जाएंगे और फिर वहां से जोधपुर (Jodhpur) के लिए रवाना होंगे.


गुड़ामालानी में बाजरा अनुसंधान केंद्र के लिए लंबे समय से जमीन को लेकर राज्य और केंद्र सरकार के बीच खींचतान चल रही थी. करीब 6 महीने पहले अनुसंधान केंद्र बनाने के लिए 40 हेक्टर जमीन का आवंटन किया गया है. इसके बाद अब ग्रामीणों के लिए सरकारी जमीन पर बाजार अनुसंधान केंद्र के नींव रखी जा रही है. उपराष्ट्रपति के दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. किसान सम्मेलन के लिए डोम लगाए गए हैं. अनुमान है कि इस किसान सम्मेलन में 10 हजार से अधिक किसान और आम लोग हिस्सा लेंगे.


केंद्रीय मंत्री भी होंगे शामिल
बाड़मेर के गुड़ामालानी में हैदराबाद क्षेत्रीय मिलेट्स अनुसंधान केंद्र की उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ नींव रखेंगे. इस कार्यक्रम में कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र तोमर, कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ,कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी भी शामिल होंगे.


बजट में दिया गया मोटे अनाज पर जोर
वहीं, केंद्र सरकार की ओर से मोटे अनाज को देश दुनिया में बढ़ावा देने के लिए बजट 2022-30 में विभिन्न कदम उठाए गए थे. बजट के दौरान कहा गया था कि आईसीएआर और आईआईएमआर हैदराबाद बाजरा के लिए वैश्विक केंद्र बनाएंगे.  मोटे अनाज में भी बाजरा सबसे महत्वपूर्ण भारतीय अनाज माना जाता है. उसे  4.1 मिलियन हेक्टर क्षेत्र में उगाया जाता है. राजस्थान में बाजरे की सर्वाधिक पैदावार होती है.  कुल अनाज का 57 प्रतिशत पैदावार यहीं होता है.


ये भी पढ़ेंRajasthan : चित्तौड़गढ़ में CID की बड़ी कार्यवाही, दिल्ली की गैंग कर रही थी अवैध काम