Jagdeep Dhankhar Visit Rajasthan: भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मंगलवार को राजस्थान दौरे पर आए. जयपुर पहुंचने पर राज्यपाल कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) व पर्यटन मंत्री शकुंतला रावत (Shakuntala Rawat) ने उनकी अगुवानी कर स्वागत किया. राजस्थान विधानसभा पहुंचने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot), विधानसभा अध्यक्ष सी.पी. जोशी (CP Joshi) व नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया (Gulab Chand Kataria) ने उपराष्ट्रपति का स्वागत किया. उपराष्ट्रपति धनखड़ विधानसभा में आयोजित अभिनंदन समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे. इस दौरान सीएम और उपराष्ट्रपति के बीच हुआ संवाद सूबे की सुर्खियां बन गया.
सीएम ने धनखड़ से पूछी जादू की कला
अभिनंदन समारोह में सीएम अशोक गहलोत ने उपराष्ट्रपति चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में गवर्नर रहते हुए आपका और ममता बनर्जी का तीन साल का कार्यकाल चर्चा में रहा. लेकिन जब आप उपराष्ट्रपति के लिए प्रत्याशी बने तो आपने ऐसा क्या जादू किया कि उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप में आपका समर्थन किया. क्योंकि मुझसे बड़ा जादूगर तो कोई है नहीं. गहलोत ने तंज कसा कि 'पूरे देश को आश्चर्य हुआ कि कल तक तो आप रोज प्यार-मोहब्बत की बातें किया करते थे और कोई कमी नहीं रखते थे. तो क्या कारण था, कौन सा ऐसा जादू कर दिया कि ममता बनर्जी ने कहा कि हम तो एबसेंट रहेंगे.'
जादूगर की बात पर उपराष्ट्रपति धनखड़ ने दिया जवाब
उपराष्ट्रपति धनखड़ ने अपने संबोधन में सीएम गहलोत की बात का जवाब देते हुए कहा कि मैं राजनीति से परे हूं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने यह निर्णय क्यों लिया यह तो एक राजनीतिज्ञ ही प्रकाश डाल सकता है. मगर मैं जब उनसे मिला तो उनसे यह जरूर पूछा था कि मैंने कभी अपने कार्यकाल में कानून से बाहर जाकर कोई निर्णय लिया हो तो बताएं. जो नियमों में था मैंने वही कार्य किया. मगर मैं आज पहली बार राजस्थान की धरा से ममता बनर्जी का आभार व्यक्त करना चाहता हूं कि मेरे लिए उन्होंने यह कदम उठाया.
उपराष्ट्रपति धनखड़ ने बताई अपनी जादूगरी
इस समारोह में जब सीएम गहलोत ने खुद को बड़ा जादूगर बताया तो उपराष्ट्रपति धनखड़ भी अपनी जादूगरी बताने में पीछे नहीं रहे. उन्होंने राजस्थान विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि जादूगरी का जादूगर तो ठीक है लेकिन मैंने भी चुरू विधानसभा क्षेत्र में एक ऐसा जादू किया कि आज तक राजेंद्र राठौड़ वहां से नहीं हारे. धनखड़ ने पुराना किस्सा सुनाते हुए कहा कि 'जब मैं पश्चिम बंगाल का गवर्नर बना तो वहां महिला मुख्यमंत्री ममता बनर्जी थीं. तब मैं राजस्थान की तत्कालीन सीएम वसुंधरा राजे से मिला. उस वक्त मैंने राजे से कहा कि आप भी एक महिला मुख्यमंत्री हैं तो मुझे कोई ऐसा जादू-टोना बताइए कि पश्चिम बंगाल में सब अच्छा रहे.'