Vice President Jagdeep Dhankhar: उपराष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार अपने पैतृक गांव आ रहे जगदीप धनखड़, खाटूश्यामजी मंदिर में भी करेंगे दर्शन
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपने गांव किठाना के बाद सीकर के खाटूश्यामजी भी जाएंगे. उपराष्ट्रपति के इस दौरे को लेकर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
![Vice President Jagdeep Dhankhar: उपराष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार अपने पैतृक गांव आ रहे जगदीप धनखड़, खाटूश्यामजी मंदिर में भी करेंगे दर्शन Vice President Jagdeep Dhankhar will come to his village Kithana Jhunjhunu rajasthan for the first time after becoming the Vice President Vice President Jagdeep Dhankhar: उपराष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार अपने पैतृक गांव आ रहे जगदीप धनखड़, खाटूश्यामजी मंदिर में भी करेंगे दर्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/08/81ab250a1a4939f6e21b52ed4d6aeefc1662620583068210_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vice President Jagdeep Dhankhar Rajasthan Visit: उपराष्ट्रपति बनने के बाद आज पहली बार जगदीप धनखड़ राजस्थान में अपने पैतृक गांव किठाना आ रहे हैं. किठाना गांव झुंझुनूं जिले में स्थित है. जगदीप धनखड़ के आने को लेकर गांव के लोगों में खुशी का माहौल है. उनके आगमन पर गांव को सजाया गया है. उपराष्ट्रपति के स्वागत के खास इंतजाम किए गए हैं. धनखड़ यहां करीब 300 साल पुराने मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. उनके हेलीपैड से पहले जोडीया मंदिर जाने का कार्यक्रम है.
खाटूश्यामजी भी जाने का है कार्यक्रम
वहीं उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपने गांव किठाना के बाद सीकर के खाटूश्यामजी भी जाएंगे. उपराष्ट्रपति के इस दौरे को लेकर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. उनके आज के दौरे को लेकर जयपुर रेंज आईजी उमेश चंद्र दत्ता ने बुधवार को खाटूश्यामजी जाकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही किसी भी तरह की चूक नहीं होने के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए.
इन मंदिरों में करेंगे पूजा
जानकारी के मुताबिक उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अपने गांव किठाना में हेलीपैड से जोडीया मंदिर जाएंगे. इसके बाद ठाकुरजी मंदिर जाने का कार्यक्रम है. बताया जाता है कि ये मंदिर करीब तीन सौ साल पुराने हैं. उनके दौरे से पहले इन मंदिरों को सजाया गया है. उपराष्ट्रपति इन मंदिरों में खास पूजा अर्चना करेंगे.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)