Kota News: सोने के तारों से बनी कोटा साड़ियां शोरूम से चुराकर ले गए शातिर बदमाश, इस प्रदेश के नंबर की गाड़ी से आए थे
Rajasthan Crime News: कोटा में सोने से तारों से बनी कोटा साडियों को दो चोर कुछ अलग ही अंदाज में चुराकर ले गए, जिनकी कीमत 12 लाख बताई जा रही है. ये पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया है.
Kota Crime News: कोटा साड़ी पूर दुनिया में फेमस है. इसे बनाने की अपनी ही कला है जो केवल कोटा में देखने को मिलती है. इनकी कीमत एक हजार से पांच लाख तक भी हो सकती है. एक साड़ी लाखों की भी होती है जिसमें सोने के तारों से कला का बेजोड नमूना पेश किया जाता है.देश-विदेश में इसी कारण से कोटा साड़ी की डिमांड है. कोटा के प्रमुख शोरूम पर ये आसानी से मिल जाती है. ऐसे में चोरों की नजर इन पर रहती है. ऐसा ही एक मामला भी सामने आया है.इसमें शातिर चोरो ने कोटा साड़ियां बेहद ही खास अंदाज में चुरा लीं. चोरी हुई साड़ियों की कीमत करीब 12 लाख रुपये है.
थैले में रखकर ले गए साड़ियां
ये पूरा मामला कोटा के गुमानपुरा थाना क्षेत्र स्थित गुमानपुरा के शोरूम का है. इस मामले की शिकायत थाने में दर्ज काई गई है. इसमें बताया गया है कि शोरूम पर कुछ महिलाएं आती हैं और साड़ियां देखती हैं. उन्होंने दस मिनट तक कई साड़ियां देखीं. ये महिलाएं वेशभूषा से साउथ की लग रही थीं. इन्होंने साड़ियां देखीं इसी दौरान कुछ और लोग भी वहां आ गए. मौका पाकर इन्होंने एक थैले में इन साड़ियों को रखा और लेकर चली गईं.
पुलिस का क्या कहना है
गुमानपुरा थाना अधिकारी मुकेश मीणा ने बताया कि साड़ी शोरूम के निदेशक वैभव मोहता ने नौ जून को गुमानपुरा थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी. रिपोर्ट के अनुसार आठ जून को शाम 7-8 बजे के बीच उनकी दुकान पर एक महिला और पुरुष आए थे. उन्होंने कोटा डोरिया साड़ी दिखाने के लिए कहा. दुकानदार ने साडियां दिखाईं. इन्होंने साड़ियों के ढेर में से कीमती साड़ियां रख लीं. जिनकी कीमत करीब 12 लाख रुपये है. इन साडियों में सोने के तार का काम हुआ था. एक साड़ी की कीमत एक लाख के करीब हो सकती है. ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.शोरूम के बाहर जो गाड़ी खड़ी थी. वह आंध्र प्रदेश के नंबर की थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें