Katrina Kaif and Vicky Kaushal Wedding: दुल्हन कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और दूल्हा विक्की कौशल (Vickey Kaushal) 10 दिसम्बर आज होटल सिक्स सेंस से रवाना होकर सवाई माधोपुर पहुंचेंगे. माधोपुर से यह जोड़ी हवाई पट्टी से अपने चार्टर प्लेन से मुम्बई के लिए निकलेंगे. शादी के बाद दुल्हन कैटरीना कैफ पहली बार अपने पिया विक्की कौशल संग ससुराल जाएंगी घर की रश्म व रिसेप्सन करने के बाद दोनों हनीमून के लिए जाएंगे हनीमून से लौटने के बाद दोनों फ़िल्म की शूटिंग शुरू करेंगे.

  


कल दोनों ने धूमधाम से की शादी


फिल्म अभिनेत्री कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की कल हिंदू रीति रिवाज के अनुसार अग्नि के सात फेरे लेकर एक दूसरे के जीवन साथी बने. इस खूबसूरत जोड़ी की शादी का गवाह बना 700 साल पुराना किला यानी होटल सिक्स सेंस चौथ का बरवाड़ा हुई. इस शाही शादी का कार्यक्रम तीन दिन चला महल को लाइट व फूलों से दुल्हन की तरह सजाया गया इस शादी में कई बॉलीवुड के सितारे व सिंगर ने शिरकत की खूब नाच गाना धमाल मस्ती के साथ रजवाड़ी परिधान के साथ हल्दी व मेहन्दी सहित कई रश्मों को निभाया गया. 


शादी के दौरान कपड़ो व थीम का खास ध्यान रखा गया हल्दी की रश्म के दिन पीले कपड़ो के साथ सजावट की थीम वाइट पिंक रखा गया मेहंदी व संगीत के समय कैटरीना ने अपने हाथों को मेहन्दी से सजाया हथेली में विक्की का नाम लिखवाया शादी के दिन पूरी होटल में बैंड बाजा सहित सजावट की थीम वाइट गोल्डन के साथ कैटरीना कैफ ने लाल सुर्ख शादी का जोड़ा पहना इस जोड़े में बहुत खूब शुरआत दिख रही थी दुल्हन दूल्हे विक्की कौशल ने जोधपुरी पगड़ी के क्रीम शेरवानी में बहुत सुंदर दिख रहे थे.


यह भी पढ़ें:


Deepika, Priyanka, Alia ने दी Vicky Kaushal – Katrina Kaif को बधाई, Kareena ने कह डाली ऐसी बात – सबके कान हो गए खड़े


Katrina Kaif Bridal Look: लाल चूड़ा और अनोखे कलीरों ने बना दिया कैटरीना कैफ के लुक को और भी खास, लगीं पूरी तरह पंजाबी दुल्हन