विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी में सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन की बैठक आज होने वाली है. अभिनेता विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी को लेकर भीड़ नियंत्रण, कानून व्यवस्था एवं संभावित स्थितियों के आकलन करने के लिए बैठक बुलाई गई है. सवाई माधोपुर के डीएम ने 3 दिसंबर को विक्की और कैटरीना की शादी को लेकर एक मीटिंग का आयोजन किया है. जिसमें भीड़ नियंत्रण, कानून व्यवस्था सहित सभी स्थितियों का आकलन किया जाएगा. ये मीटिंग शुक्रवार को सुबह 10:15 बजे होने वाली है.
9 दिसंबर को विक्की और कटरीना लेंगे फेरे
विक्की कौशल और कटरीना कैफ की 7 दिसंबर से लेकर 9 दिसंबर तक शादी समारोह राजस्थान के सवाई माधोपुर के शाही किले में होगी. लेकिन अब ये खबर पूरी तरह से पक्की हो गई है. शादी से पहले राजस्थान में प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारियां शुरु कर दी गई है. लिहाजा जरुरी बैठक के तहत डीएम की चिट्ठी के सामने आते ही इस बात पर मुहर भी लग गई है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सोशल मीडिया पर सवाई माधोपुर जिले के डीएम की चिट्ठी वायरल हो गई है जिसमें विक्की और कैटरीना (Vicky and Katrina) की शादी के मद्देनजर जरूरी बैठक 3 दिसंबर को बुलाई गई है.
पहले कर सकते हैं कोर्ट मैरिज
खबर ये भी है कि कैटरीना और विक्की दोनों अपनी शादी को कोर्ट में रजिस्टर कराना चाहते हैं लिहाजा वो 3 दिसंबर को मुंबई में कोर्ट मैरिज कर लेंगे. बाकी रस्में राजस्थान के सवाई माधोपुर में निभाई जाएंगीं. जिसके लिए इनका परिवार 6 दिसंबर तक वेडिंग वेन्यू पर पहुंच जाएगा. और 7 दिसंबर से शादी की हर रस्म निभाई जाएगी. 9 दिसंबर को दोनों हिंदू रीति रिवाज से शादी कर हमेशा के लिए एक दूसरे के हो जाएंगे.
यह भी पढ़ें: