Rajasthan News: अजमेर के भंवरलाल माली के परिवार से मिलने अचानक क्यों पहुंचे विक्की कौशल और सारा अली खान
Ajmer News: लक्ष्मण उटेकर के निर्देशन में बनी यह फिल्म दो जून को रिलीज होगी. रोमांस, ड्रामा और कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म में कपिल का किरदार विक्की कौशल और सौम्या का किरदार सारा अली ने निभाया है.
Jara Hatke Zara Bachke Movie Promotion: रविवार शाम 5 बजे सारा अली खान (Sara Ali Khan) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) अजमेर जिले के रामसर गांव में 185 सदस्यों वाले परिवार से मिलने पहुंचे.उन्होंने परिवार के सदस्यों के साथ डांस किया और काफी वक्त बिताया.सारा अली ने संयुक्त परिवार में आने वाली परेशानियों को लेकर परिवार की महिलाओं से बात की. देसी चूल्हे पर रोटियां सेंकी और सबके साथ खाना खाया. सारा और विक्की अपनी आने वाली फिल्म 'जरा हटके, जरा बचके' (Jara Hatke, Zara Bachke) के प्रमोशन में राजस्थान आए हुए हैं. यह फिल्म संयुक्त परिवार की कहानी पर आधारित है. इसलिए दोनों कलाकार रामसर में भंवरलाल माली के परिवार से मिलने पहुंचे थे.
भिंडी की सब्जी और चूल्हे पर सेंकी रोटियां खाईं
रामसर पहुंचने पर ग्रामीणों ने राजस्थानी साफा और मालाएं पहनाकर स्वागत किया. विक्की और सारा ने परिवार के सदस्यों के साथ राजस्थानी गानों पर डांस किया. सारा ने परिवार की महिलाओं से कई सवाल किए.इतने बड़े परिवार में रोटियां बनाने में लगने वाले टाइम और नाराजगी और लड़ाई होने पर बीच बचाव जैसी बातों पर सवाल-जवाब हुए.सारा और विक्की ने भिंडी की सब्जी और चूल्हे पर बनी रोटी का आनंद लिया. विक्की और सारा रामसर गांव के जिस परिवार से मिलने पहुंचे उसमें 185 सदस्य हैं. सभी सदस्य एक साथ मिल-जुलकर रहते हैं. परिवार के मुखिया भंवरलाल माली हैं. इनके दादा ने संयुक्त परिवार में रहने की सीख दी थी.
'जरा हटके जरा बचके' फिल्म 2 जून को होगी रिलीज
लक्ष्मण उटेकर के निर्देशन में बनी यह फिल्म दो जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. रोमांस, ड्रामा और कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म में कपिल का किरदार विक्की कौशल और सौम्या का किरदार सारा अली ने निभाया है. जिसमें कपिल और सौम्या एक-दूसरे से लड़ते हैं फिर बात तलाक तक आती है. फिल्म में सहपरिवार तलाक होने का जिक्र होता है.इस मूवी में राकेश बेदी, शारिब हाशमी, नीरज सूद और अन्य कलाकार भी अहम रोल में हैं.
ये भी पढ़ें