Vicky Kaushal-Katrina Kaif : सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के चौथ का बरवाड़ा में लंबे समय से फिल्मी जगत की कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की तैयारियां चल रही थीं. कैटरीना कैफ 6 दिसंबर को चौथ का बरवाड़ा होटल सिक्स सेंस में पहुंची और 3 दिनों तक शादी की सभी रस्में पूरी की गई. गुरुवार को कैटरीना विक्की के साथ सात फेरों के बंधन बंधीं और दामन थामा. शुक्रवार को करीब नौ बजे विक्की कौशल और कैटरीना कैफ अपने परिवार जन के साथ शेरपुर हैलीपैड से मुंबई के लिए रवाना हुए. 


दूरदराज से आए मीडिया कर्मी
इस शादी के दौरान चौथ का बरवाड़ा में कौतूहल बना रहा. दूरदराज से आए मीडिया कर्मी कवरेज के लिए लगातार चौकस रहे. बड़ी सिक्योरिटी इस शादी के दौरान देखी गई. ताकि शादी के किसी भी प्रकार के फोटोग्राफ अन्य कार्यक्रम की वीडियो होटल से बाहर नहीं जा सके. लेकिन फिर भी मीडिया ने दर्शकों की चाहत पूरी की और कड़ी मेहनत के बाद शादी के फुटेज दर्शकों तक पहुंचाए. 


प्रशासनिक अधिकारियों की हुई थी बैठक
होटल सिक्स सेंस में ऐसी रॉयल ठाट बाट से की जाने वाली पहली शादी थी. फिलहाल इस होटल का निर्माण कार्य अभी भी जारी है. शादी के दौरान जिला प्रशासनिक अधिकारियों ने भी बैठक बुलाई थी. किसी तरह की यहां उपद्रव नहीं हो इसके लिए राजस्थान पुलिस के जवानों ने जगह-जगह कमान संभाले रखी. शादी की रात होटल के बाहर में कैटरीना के इंतजार में खड़े बच्चों को मिठाई बाटी गई. 


इस कारण रहे नजरबंद
लेकिन किसी भी व्यक्ति ने कैटरीना को आम तौर पर नहीं देखा क्योंकि e टाइम कंपनी में अमेजॉन के साथ हुए पैक्ट के अनुसार इन्हें नजरबंद रहना था और दर्शकों के सामने नहीं आना था. वहीं शादी में आने वाले मेहमान भी कोड से पहचाने गए. किसी का भी नाम या लिस्ट उजागर नहीं हुई. जहां तक फिल्मी हस्तियों के आने की बात थी तो कोई बड़ी हस्ती कैटरीना की शादी में नहीं पहुंची. कुछ लोग ही शादी में आए जहां 120 मेहमानों की लिस्ट जिला प्रशासन को सौंपी गई थी लेकिन उसमें से केवल 70 लोग ही शादी में शरीक हुए.


 


ये भी पढ़ें-


Vicky Kaushal Weds Katrina Kaif: मंडप से सात फेरे और संगीत सेरेमनी तक, कैटरीना कैफ-विक्की कौशल की शादी से जुड़ी अंदर की बातें


Vicky And Katrina Honeymoon: कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के हनीमून प्लान का खुलासा, बॉलीवुड की इन पॉपुलर फिल्मों पर होगा बेस्ड!